गीता फोगाट, मनु भाकर समेत कई दिग्गजों की अपील, कोहली बोले- रात 9 बजे 9 मिनट दीपक जलाकर दुनिया को हमारी एकता दिखाएं

Posted By: Himmat Jaithwar
4/5/2020

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक अपील की है। मोदी ने कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने को कहा है। उनकी इस अपील का विराट कोहली समेत खेल जगत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया, गीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, निशानेबाज मनु भाकर और पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी साथ दिया है।

कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘स्टेडियम की ताकत उसके फैन्स में होती हैं। भारत की ताकत अपने लोगों में है। आओ आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दुनिया को दिखा दें कि हम एक हैं। आओ हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखा दें कि हम उनके पीछे खड़े हैं। टीम इंडिया - प्रज्जवलित।’’

निशानेबाज मनु ने कोरोना को हराने का संकल्प लिया
मनु ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी देशवासी कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ आएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9 बजे और 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाइट बंद करके छत, बालकनी या दरवाजों पर दीए जलाएं और कोरोना को हराने का एक साथ संकल्प लें। जयहिंद।’’

सावधानी के लिए भारतीय सेना की सलाह मानें
दीपक या मोमबत्ती जलाने से पहले हमें सावधानी के लिए सेना की अपील को भी ध्यान में रखना होगा। भारतीय सेना ने सलाह दी है कि दीया जलाते वक्त अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर इस्तेमाल न करें। इससे आग लगने का खतरा है। हाथ धोने के लिए साबुन ही इस्तेमाल करें।



Log In Your Account