मुम्बई। देश में बढ़ते कोरोना के नए मामलों से सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। सेंसेक्स 1188 अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,841.69 पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी के दौरान इंडेक्स दिन के सबसे निचले स्तर 48,580.80 को भी छुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 शेयरों में गिरावट है, जिसमें बजाज फाइनेंस, SBI और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 6% गिरे हैं। इससे पहले 26 मार्च को सेंसेक्स 49 हजार से नीचे आया था।
निफ्टी भी 322 अंक नीचे 14,544.70 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयरों में कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1220 अंक यानी 3.6% नीचे 32,637.15 आ गया है। इसी तरह ऑटो इंडेक्स 2.8% नीचे आ गया है, जबकि IT इंडेक्स 268 पॉइंट यानी 1% ऊपर 26,248 पर कारोबार कर रहा है।
भारी गिरावट के बीच मार्केट एनालिस्ट की क्या हैं सलाह?
- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड चंदन तापड़िया के मुताबिक कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और राज्यों में बढ़ते प्रतिबंधों के चलते बाजार नर्वस है। इसीलिए उतार-चढ़ाव के बीच भारी बिकवाली है। निवेशकों को गिरावट के बीच मेटल, IT और फार्मा सेक्टर के क्वालिटी शेयर खरीदने की सलाह है। ये अन्य के मुकाबले ज्यादा बेहतर सेक्टर हैं।
- प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोराक्षकर के मुताबिक देश में कोरोना के बढ़ते मामले बाजार में गिरावट जारी रख सकते हैं। क्योंकि इससे आर्थिक गतिविधियों के लिए दिक्कत खड़ी हो रही है। दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने भी निवेश कम किया है।
- अविनाश के मुताबिक IT, फार्मा, स्पेशियल्टी केमिकल सहित एक्सपोर्ट वाले सेक्टर में ग्रोथ रहेगी। इसके अलावा ऑनलाइन कंपनियों के शेयरों में पॉजिटिव ग्रोथ रह सकती है, जिसमें इंडियामार्ट सहित अन्य शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी। इन सेक्टर्स पर कोविड का ज्यादा प्रभाव नहीं है। निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स अगर 14400 के स्तर के नीचे आता है तो यह 14 हजार के स्तर पर आ सकता है।
1,983 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे, मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए घटा
BSE पर 2,930 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 758 शेयर बढ़त और 1,983 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसमें 299 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 203.69 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो 1 अप्रैल को 207.25 लाख करोड़ रुपए था।
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयरों का हाल...
मैन्यूफैक्चरिंग PMI 7 महीने के सबसे निचले स्तर पर आया
IHS मार्किट के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में PMI घटकर 55.4 रहा, जो फरवरी में 57.5 था। मार्च में फैक्ट्री में होने वाला प्रोडक्शन 7 महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गया है। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में जगह-जगह लॉकडाउन लगने के चलते फैक्ट्री उत्पादन पर भी पड़ा है।
लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले
देश में रविवार को रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार 794 नए संक्रमित मिले। यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 16 सितंबर को 97,860 नए मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में 52,840 मरीज ठीक हुए और 477 की मौत हो गई।
फोकस में रहेंगे बैंकिंग शेयर
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोरेटोरियम की सुविधा लेने वाले किसी भी लोन पर ब्याज पर ब्याज नहीं वसूली जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) पर 1800 से 2000 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।