केंद्रीय गृह मंत्री ने ​​​​​​​बीजापुर नक्सली एनकाउंटर में शहीद जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी, अफसरों के साथ बैठक जारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/5/2021

राजपुर। बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का छत्तीसगढ़ दौरा है। यहां उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीनियर ऑफिसर्स के साथ उनकी मीटिंग जारी है। इन दोनों कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उनके साथ हैं। गृह मंत्री बीजापुर में बासागुड़ा स्थित CRPF के कैंप भी जा सकते हैं।

जगदलपुर में अफसरों के साथ बैठक करते अमित शाह और भूपेश बघेल।
जगदलपुर में अफसरों के साथ बैठक करते अमित शाह और भूपेश बघेल।

वापसी में शाह रायपुर के अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से मिलेंगे। श्रद्धांजलि के बाद जवानों के शव उनके घरों के लिए रवाना किए जाएंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री बघेल ने असम दौरे से लौटने के बाद कहा था कि यह मुठभेड़ नहीं, युद्ध हुआ है। नक्सलियों की यह अंतिम लड़ाई है। उनकी मांद में घुसकर जवानों ने उन्हें मारा है।

गृहमंत्री शाह ने शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी।
गृहमंत्री शाह ने शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी।

रविवार को शाह ने बघेल से की थी बात
बीजापुर में नक्सली हमले में 23 जवानों के शहीद होने की खबर के बाद रविवार को अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की थी। शाह ने पूरी घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सीएम ने सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति की जानकारी दी। शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र से जो भी मदद की जरूरत होगी वह, राज्य को दी जाएगी। इसके बाद शाह के CRPF के DG कुलदीप सिंह को घटनास्थल जाने के लिए कहा था।



Log In Your Account