IPL से पहले संक्रमित पाए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी; DC के अक्षर और KKR के नीतीश समेत अब तक 20 पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
4/4/2021

IPL के 14वें सीजन पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ओपनर देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वे टूर्नामेंट से पहले संक्रमित पाए जाने तीसरे खिलाड़ी हैं। सूत्रों के मुताबिक, 20 साल के पडिक्कल फिलहाल क्वारैंटाइन से गुजर रहे हैं। उन्हें RCB स्क्वॉड से अलग कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक BCCI और बेंगलुरु टीम की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा भी पॉजिटिव आ चुके हैं। अब तक स्टाफ और खिलाड़ी को मिलाकर कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शनिवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम के 10 स्टाफ मेंबर और 6 इवेंट मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कंटेंट टीम का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया था।

पिछले सीजन में RCB के कप्तान विराट (दाएं) ने पडिक्कल (बाएं) की जमकर तारीफ की थी।
पिछले सीजन में RCB के कप्तान विराट (दाएं) ने पडिक्कल (बाएं) की जमकर तारीफ की थी।

RCB की टीम 9 अप्रैल को मुंबई से भिड़ेगी
RCB की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं, क्योंकि टीम को अपना पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पडिक्कल के पास काफी कम वक्त बचा है। 2020 में IPL में डेब्यू करने वाले पडिक्कल RCB के लिए पिछले सीजन में ट्रंप कार्ड साबित हुए थे। वे बेंगलुरु के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

शानदार फॉर्म में चल रहे पडिक्कल
पडिक्कल ने 13वें सीजन में 15 मैच में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए थे। हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में भी वे शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार 3 शतक जड़े थे। वे इस सीजन में कप्तान विराट के साथ ओपनिंग करने वाले हैं।

अक्षर पटेल IPL में अब तक 97 मैचों में 80 विकेट ले चुके हैं। 2020 सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 15 मैचों में 9 विकेट लिए थे। टीम में उनकी भूमिका रन रोकने की रही है।
अक्षर पटेल IPL में अब तक 97 मैचों में 80 विकेट ले चुके हैं। 2020 सीजन में उन्होंने दिल्ली के लिए 15 मैचों में 9 विकेट लिए थे। टीम में उनकी भूमिका रन रोकने की रही है।

अक्षर पटेल और नीतीश राणा भी आ चुके पॉजिटिव
एक दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ गए थे। दिल्ली को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलना है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे। हालांकि, 1 अप्रैल की आई रिपोर्ट में वे निगेटिव पाए गए। नीतीश के संक्रमित होने की खबर सबसे पहले भास्कर ने ही ब्रेक की थी।

मुंबई में 5 टीमें ट्रेनिंग कर रही हैं
मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम के असिस्टेंट क्यूरेटर समेत 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 6 इवेंट मैनेजर भी संक्रमित मिले। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। मुंबई में 10 मैच होने हैं। महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स समेत 5 टीमें मुंबई में ट्रेनिंग कर रही हैं।

हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में नीतीश 5वें टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन बनाए। उन्होंने IPL में अब तक खेले 60 मैच में 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है।
हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में नीतीश 5वें टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन बनाए। उन्होंने IPL में अब तक खेले 60 मैच में 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है।



Log In Your Account