गुजरात के भरूच में फॉस्फोरस बनाने वाली केमिकल फैक्टरी में धमाके के साथ लगी आग, 24 कर्मचारी घायल; 5 लापता

Posted By: Himmat Jaithwar
2/23/2021

गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हुआ है। झगड़िया स्थित फॉस्फोरस बनाने वाली केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई। इस धमाके और आग की चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, पांच कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं।

मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजे धमाके के साथ आग लग गई थी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कंपनी के सीएम नामक प्लांट में यह दुर्घटना हुई है। धमाका इतना प्रचंड था कि उसकी आवाज 20 किलोमीटर तक सुनाई दी।

घायलों को भरूच और वडोदरा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल की एक बड़ी टीम के अलावा स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।



Log In Your Account