कनाड़िया बायपास स्थित होटल प्राइड के मैरिज गार्डन में चोरी का मामला सामने आया है। शिक्षिका की बेटी की शादी में बारातियों के बीच में दो नाबालिग चोर घुस आए। उनका एक साथी पहले से गार्डन में मौजूद था। जैसे ही, शिक्षिका की ननद जेवरों से भरा बैग रखकर फैमिली फोटो खिंचवाने स्टेज पर गई, तभी आरोपी बैग लेकर चंपत हो गए। बैग में 15 लाख से ज्यादा के जेवर और दो लाख रुपए के लिफाफे रखे थे। पीड़ित को होटल के किसी कर्मचारी पर भी मिलीभगत का शक है। शुक्रवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक बार फिर से पड़ताल की।
कनाड़िया पुलिस ने युक्ति हिल, सम्पत हिल्स, बिचौली मर्दाना में रहने वाली सरकारी स्कूल में शिक्षिका गीता चौहान (52) की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। शिक्षिका ने बताया, 16 फरवरी की रात उनकी बेटी आकांक्षा चौहान की शादी मैरिज स्टेज, बैंकेट हाॅल में थी। बारात नेपानगर से आई थी। शिक्षिका ने बताया कि वह सुबह से शादी की तैयारियों में थीं, इसलिए बेटी और उनके करीबन 15 लाख के जेवर बैग में रख दिए थे। बैग को शाम से ही संभालकर रखा था। जब वह स्टेज पर थीं, तो उसी बैग में बेटी को आने वाले कीमती गिफ्ट, ज्वेलरी और लिफाफे भी उसी बैग में रखे जा रहे थे।
थोड़ी देर बाद जब बारात अंदर आई, तो उन्होंने बैग ननद अशोक छोकर को सौंप दिया। ननद को कहा कि इसे संभालकर रखना औऱ आने वाले लिफाफे भी इसी में रखने की बात कही। बैग में अपना पर्स भी रख लिया। रात 11.15 बजे सभी मेहमान स्टेज पर आए। उन्होंने ननद को भी फैमिली फोटो में शामिल होने के लिए कहा। वह कुर्सी पर अपना और शिक्षिका का बैग रखकर उठीं, तभी मौका देख दो नाबालिग और एक बड़े चोर ने बैग उठा लिया। महज 5 मिनट बाद शिक्षिका ने देखा कि ननद स्टेज पर है, तो बैग कहा हैं। शिक्षिका ने बैग के बारे में पूछा, तो ननद ने कुर्सी की तरफ देखा। वहां से बैग गायब था। उन्होंने आसपास छानबीन की, लेकिन बैग नहीं मिला। फिर कई सीसीटीवी कैमरे देखे गए। उसमें चोर और दो नाबालिग बैग लेकर जाते दिखे।
होटल कर्मी की मिलीभगत
शिक्षिका का कहना है, चोरी करने वाले दो बच्चे तो बारातियों के साथ अंदर आए थे, लेकिन एक बड़ा चोर शाम 5 बजे से ही गार्डन में घूम रहा था। वह भी शादी में भी शामिल था। आरोपियों ने काफी देर तक रैकी देखी। उन्हें पता चल गया कि दुल्हन की मां के पास बैग है, जिसमें पैसा व जेवर हैं, क्योंकि उसमें उन्होंने एक झुमकी और अन्य जेवर रखे थे। तब बदमाश ने देख लिया था। शिक्षिका का आरोप है कि फुटेज में दिख रहा है, बदमाश गैलरी की तरफ से भागे हैं, जिसका गेट एक वेटर ने पहले से खोला था। आशंका है कि वही मिला हुआ है। इसकी जानकारी भी थाने पर दी गई है। शिक्षिका का कहना है कि मिलीभगत के बिना कुछ भी संभव नहीं। इसकी जांच होना चाहिए। शिक्षिका के अनुसार बैग में उनका सोने का हार, दामाद को देने की अंगूठी, शगुन के सोने की दिया बाती, बेटी का मंगलसूत्र. चेन, अंगूठी मौसी व अन्य लोगों व्दारा दिए गए जेवर और लिफाफे में करीबन 2 लाख के व्यवहार में आए रुपए थे।
चंदननगर-बायपास कई जगह चोरियां
शादियों में चोरियों का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार गार्डनों में चोरियां हो चुकी है, लेकिन न तो पुलिस आरोपियो को पकड़ पाई है और ना ही गैंग को ऑपरेट करने व मदद करने वाले लोगों को। हाल ही में चंदननगर औऱ बायपास के कुछ गार्डनों में चोरी के केस भी दर्ज हुए हैं।