बडनगर जनपद पंचायत सीईओ गुमानसिंग मुजाल्दा व इंजीनियर एस.के. गुप्ता की सह पर गांव पिठोरा सरपंच प्रतिनिधि विजेन्द्रसिंह राठौड़ व मंत्री पंकज शर्मा द्वारा किया गया लाखों रूपए का घोटाला

Posted By: Himmat Jaithwar
2/5/2021

आखिर सीईओ द्वारा क्यों 6 महीने से टाली जा रही जांच

बड़नगर,(अर्पित नागर)। एक तरफ प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  द्वारा भूमाफिया व भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। वही दूसरी और उनके सरकार के कर्मचारी भ्रष्टाचार करने में लगे हैं।
गांव पंचायत पिठोरा में पुलिया निर्माण के नाम से 1 साल पूर्व  पुलिया के नाम पर मंत्री पंकज शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा सारे पैसे निकाल लिये गये पर अभी तक पुलिया निर्माण  नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व 2 पाइप लगाकर ऐसे ही छोड़ दिए। वही दूसरी ओर 8 लाख रुपए स्टाफ डेम के नाम से निकाल लिए गए। जबकि वास्तव में उसमे 1 से डेढ़ लाख रुपये खर्च किया। उसके बाद भी डेम समुचित व्यवस्था ना होने से आसपास की मिट्टी बारिश में बह गई। जिससे पानी का संचालन नहीं किया जा सका।



Log In Your Account