आखिर सीईओ द्वारा क्यों 6 महीने से टाली जा रही जांच
बड़नगर,(अर्पित नागर)। एक तरफ प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा भूमाफिया व भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। वही दूसरी और उनके सरकार के कर्मचारी भ्रष्टाचार करने में लगे हैं।
गांव पंचायत पिठोरा में पुलिया निर्माण के नाम से 1 साल पूर्व पुलिया के नाम पर मंत्री पंकज शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा सारे पैसे निकाल लिये गये पर अभी तक पुलिया निर्माण नहीं हुआ। कुछ दिन पूर्व 2 पाइप लगाकर ऐसे ही छोड़ दिए। वही दूसरी ओर 8 लाख रुपए स्टाफ डेम के नाम से निकाल लिए गए। जबकि वास्तव में उसमे 1 से डेढ़ लाख रुपये खर्च किया। उसके बाद भी डेम समुचित व्यवस्था ना होने से आसपास की मिट्टी बारिश में बह गई। जिससे पानी का संचालन नहीं किया जा सका।