तो क्या शिवराज की इस मंत्री पर दर्ज होगा डकैती का केस? वन विभाग ने PM से की अपील

Posted By: Himmat Jaithwar
1/13/2021

इंदौर: महू वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पर डकैती के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही थाने में एक आवेदन दिया है. यह आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर महू से विधायक भी हैं.


मंत्री पर डकैती के आरोप
डिप्टी रेंजर सुरेश दुबे के मुताबिक प्रतिबंधित वन क्षेत्र के एरिया में कुछ लोगों के द्वारा अवैध खनन और सड़क मार्ग का अवैध निर्माण किया जा रहा था, मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने जब्त कर उस पर  प्रकरण दर्ज कर दिया था, बाद में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचकर जबरदस्ती जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली उठाकर ले गई. जिसकी शिकायत मेरे द्वारा वन विभाग के आला अधिकारियों को और बड़गोंदा थाने में शिकायत आवेदन दे दिया गया है. पुलिस ने मामले को मंत्री से जुड़ा देख आला अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई करने की बात कर हमें लौटा दिया.

प्रधानमंत्री से की मांग
अपने लाख प्रयास के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज सहायक क्षेत्र अधिकारी सुरेश दुबे ने शिकायत की कॉपी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वन विभाग के मंत्री विजय शाह के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी ट्वीट कर शिकायत कर मामले में जल्द से कार्रवाई करने की मांग की है.

मंत्री ने कहा जांच के बाद सब साफ होगा
इस पूरे मामले अब मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के एक गांव का रास्ता बेहद ही खराब हो गया था. जिसको समतल करने को लेकर कई बार वन विभाग को बोला गया लेकिन जब वन विभाग ने रोड़ ठीक नहीं किया तो उनके मंडल अध्यक्ष ने अपने खेत से मिट्टी निकाल कर उसे ठीक किया है. जिसे वन विभाग अवैध खनन करार दे रहा है. उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली कि उनके खिलाफ आवेदन दिया गया है तो उन्होंने खुद वन मंत्री विजय शाह से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. मंत्री ने कहा जांच के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा. 

भाजपा ने बनाई दूरियां

फिलहाल मामला कैबिनेट मंत्री और संघ से जुड़ी मंत्री उषा ठाकुर को देख भारतीय जनता पार्टी के नेता भी पूरे मामले में जवाब देने से बचते नजर आए. वहीं पुलिस विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई करने के बजाए मामले को गोल-मोल घुमा कर रफूचक्कर करने में लगे हुए हैं. 



Log In Your Account