भोपाल। एक मंदिर परिसर के अंदर कार समेत चार गाड़ियों को आग लगा दी गई। आग लगाने वाले आरोपी ने मंदिर परिसर में रह रहे परिवार को बाकायदा घंटी बजा कर उठाया और फिर भाग गया। परिजन जब तक बाहर आकर आग बुझाते तब तक 2 गाड़ियां जल चुकी थीं, जबकि कार और एक स्कूटी को काफी नुकसान हुआ। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना बुधवार रात की है।
जवाहर चौक निवासी जितेंद्र शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 1:30 बजे घर की डोरबेल किसी ने बजाई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आए तो मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लगी हुई थी। वह परिवार के साथ गाड़ियों की आग बुझाने लगे। जब तक आग बुझाते 2 गाड़ियां जल चुकी थी। कार और स्कूटी को भी काफी नुकसान पहुंचा था।
उन्होंने परिसर के बाहर जाकर देखा, तो एक ऑइल का खाली डिब्बा बाहर पड़ा मिला, जिसमें से पेट्रोल की गंध आ रही थी। यहां वहां काफी तलाश किया, लेकिन कोई नहीं मिला। जितेंद्र ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों किसने किया? क्योंकि उनका ना किसी से विवाद है और ना ही उन्हें किसी तरह का कोई संदेह है।
पहले भी कुछ इलाकों में हो चुकी घटनाएं
भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के अलावा टीटी नगर और मिसरोद इलाकों में वाहनों में तोड़फोड़ और आग लगाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। देर रात होने वाली इन घटनाओं पर अब तक अंकुश नहीं लग सका है।