घर में बेटी आने की खुशी! 'सलमान' ने पूरे दिन मुफ्त में की दाढ़ी-बाल कटिंग, अरबाज-सोहेल ने भी मनाया जश्न

Posted By: Himmat Jaithwar
1/5/2021

ग्वालियर। बेटियों को लेकर सरकारें तमाम योजनाएं चलाकर जनजागृति लाने की कोशिशें करती हैं. लेकिन समाज मे आज भी कई लोग ऐसे हैं जो बेटियों के जन्म के बाद या तो उन्हें छोड़ देते हैं या फिर दुख जताकर बच्ची को जन्म देने वाली मां को ताने मारकर प्रताड़ित करते हैं. खासकर ग्वालियर-चंबल तो वो इलाका है जहां बेटियों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता. लेकिन अब चंबल की फिजा बदल  रही है.  ग्वालियर से एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है. जहां एक बेटी के जन्म पर एक मुस्लिम परिवार ने ऐसा काम किया जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है.

बेटी के जन्म पर पूरे दिन नहीं लिए ग्राहकों से पैसे
दरअसल, ग्वालियर शहर के कुम्हारपुरा इलाके में रहने वाले सलमान खान के घर बेटी का जन्म हुआ तो उसने ऐसा काम किया है जिससे पूरे शहर में उसकी तारीफ हो रही है. सलमान सैलून चलाते हैं उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल भी सैलून संचालक हैं. जैसे ही सलमान को इस बात की जानकारी लगी कि उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है तो परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा. जिसके बाद सलमान ने पूरे दिन ग्राहकों की दाढ़ी कटिंग फ्री में की. सलमान ने सोमवार को करीब 80 से ज्यादा ग्राहकों को अपनी फ्री सेवा दी.

सलमान के साथ अरबाज और सोहेल ने भी नहीं लिए ग्राहकों से पैसे
सलमान ने बताया कि उसके दोनों भाई भी सैलून चलाते हैं. बेटी के जन्म के बाद उसने अपने भाईयों से बातचीत के बाद यह फैसला किया बेटी के जन्म की खुशी में वे तीनों एक दिन फ्री में लोगों की कटिंग करेंगे. जिसके बाद तीनों भाईयों ने अपने-अपने सैलून पर ग्राहकों को फ्री में सेवा दी.

शहर में फ्री चली, सैलून की तीन दुकानें
खास बात यह है कि तीनों भाईयों की सैलून की अलग-अलग दुकानें हैं, जिसके लिए उन्होंने बकायदा एक पोस्टर छपवाया और उसे अपनी-अपनी सैलून के बाहर लगा दिया. जिस पर लिखा था कि बेटी के जन्म की खुशी में आज यहां फ्री में कटिंग की जाएगी. जिसके बाद ग्वालियर के कुम्हारपुरा इलाके में  सलमान मेन्स पार्लर, नदी पार टाल रोड कबीर कॉलोनी में अरबाज-2 मेन्स पार्लर और शिवाजी नगर में अरबाज मेन्स पार्लर पर लोगों को फ्री सेवा मिली. जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी तो सुबह से ही उनकी दुकानों पर भीड़ जमा हो गयी.

दो साल पहले हुई थी सलमान की शादी
ग्वालियर में रहने वाले सलमान खान की शादी दो साल पहले हुई थी. सलमान ने बताया कि 26 दिसंबर को उनके घर सबसे बड़ी खुशी आई. उनकी पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद उनका पूरा परिवार बहुत खुश था. अपनी इसी खुशी को जाहिर करने के लिए सलमान और उनके भाईयों ने 24 घंटे के लिए तीनों सैलून फ्री कर दिए थे.

बेटे और बेटी का फर्क मिटाना चाहते हैं सलमान
सलमान ने बताया कि उनके घर पर पहला बच्चा बेटी के रूप में जन्मा है. उन्होंने कहा कि अक्सर लोग बेटी से ज्यादा बेटों की चाहत रखते हैं, लेकिन वे लोगों की इसी सोच को खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं होती हैं. सलमान ने कहा कि वे केवल इतना ही चाहते हैं कि बेटा और बेटी के बीच का अंतर खत्म होना चाहिए. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी के जन्म की खुशी कुछ इस तरह से मनाई कि लोगों की बेटियों के प्रति सोच बदल सके.



Log In Your Account