नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन का आज 33 वां दिन हैं. कल सरकार और किसानों में फिर से वार्ता होने वाली है. इससे पहले वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छुट्टी मनाने विदेश चले गए हैं.
कांग्रेस ने की राहुल की विदेश यात्रा की पुष्टि
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संक्षिप्त व्यक्तिगत यात्रा के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी इटली गए हैं. विदेश रवाना होने से पहले राहुल गांधी किसानों के फेवर में हुंकार भरी थी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि 'अन्नदाता तुम बढ़े चलो, मैं तुम्हारे साथ हूं.'
प्रियंका की उपस्थिति में ए के एंटनी ने फहराया झंडा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश जाने और सोनिया गांधी के बीमार पड़ने का असर कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) पर भी पड़ा. गांधी परिवार के दोनों बड़े नेताओं के गैर-हाजिर होने की वजह से वरिष्ठ नेता ए के एंटनी (AK Antony) ने पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का झंडा फहराया. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी की छोटी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी शामिल हुई.