नए साल के पहले दिन खजराना गणेश को लगेगा 11 हजार लड्डुओं का भोग, भक्त लाइन में लगकर कर सकेंगे दर्शन

Posted By: Himmat Jaithwar
12/24/2020

नए वर्ष के पहले दिन यानी 1 जनवरी को खजराना गणेश को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। वहीं, तिल चतुर्थी पर 1 लाख लड्डुओं का भोग लगेगा। 31 और 1 जनवरी को बड़ी संख्या में भक्त गजानन के दर्शन को आते हैं, ऐसे में इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के यहां पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, यातायात पुलिस अधिकारी और पुजारियों की मौजूदगी में आगामी एक जनवरी और तिल चतुर्थी पर मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं होने को लेकर रणनीति बनाई गई। भक्तों को पंक्तियों में दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी।

ऐसी हाेगी दर्शन व्यवस्था
खजराना स्थित गणेश मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आने वाले भक्तों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। पुजारी अशोक भट्ट ने बताया भक्तों को कालिका माता मंदिर की ओर से प्रवेश दिया जाएगा। गणेशपुरी कॉलोनी की ओर से बाहर जाने का रास्ता रहेगा। इस मार्ग को वन-वे किया जाएगा। अभी 28 गार्ड हैं, 25 और बढ़ाए जाएंगे। गर्भगृह में प्रवेश निषेध रहेगा। कोरोना नियमों के तहत चार स्टेप में दर्शन होंगे।



Log In Your Account