चंडीगढ़। नई दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (केंद्रीय मुख्यालय) से हरियाणा में आए तब्लीगी जमातियों ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है। पहले दिन इन जमातियों की संख्या मात्र दो दर्जन बताई जा रही थी, लेकिन दूसरे दिन पता चला कि हरियाणा में 600 से ज्यादा जमाती पहुंचे हैं। खुफिया विभाग की जांच बढ़ी तो सामने आया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है। ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे।
हरियाणा के लिए बढ़ा खतरा, राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग हुआ कठिन
गृह मंत्री अनिल विज के पास रिपोर्ट थी कि बृहस्पतिवार तक राज्य में 927 तब्लीगी जमाती पहुंचे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 1277 तब्लीगी जमातियों के हरियाणा पहुंचने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इनमें 107 विदेशी हैं, जिनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटाइन किया गया है।
राज्य सरकार अभी तक कर चुकी 725 जमातियों को क्वारंटाइन, पांच पाजीटिव केस
हरियाणा सरकार ने इन सभी तब्लीगी जमातियों की पहचान कर ली और दो दिन के भीतर ही उन्हें धर लिया। सभी जमाती मस्जिदों में ही मिले। राज्य सरकार ने उन सभी को वहीं पर क्वारंटाइन कर दिया, जहां वह पाए गए हैं। आने वाले एक-दो दिन में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। इनमें से कइयों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका है। इसी के चलते राज्य सरकार की भी परेशानी बढ़ी हुई है। अभी तक पांच जमाती तीन पलवल और दो अंबाला में कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
हरियाणा सरकार ने फिलहाल 725 जमातियों के क्वारंटाइन करने का बंदोबस्त किया है। इनमें 107 लोग विदेशी हैं। विदेशी जमाती इंडोनेशिया, साउथ अफ्रीका, बंगला देश, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका से आए हुए थे। इन सभी 107 विदेशियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी राज्य सरकार ने दी है। इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। ये सभी टूरिस्ट वीजा लेकर आए थे।
टूरिस्ट वीजा लेकर आने के बाद कोई भी व्यक्ति धर्म की शिक्षा या धर्म का प्रचार नहीं कर सकता। नियमों के विरुद्ध जाकर इन लोगों ने प्रचार शुरू किया। इतना ही नहीं, इन सभी पर संक्रमण फैलाने के भी आरोप हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनका वीजा पीरियड भी खत्म हो चुका है, लेकिन वे फिर भी यहां रुके हुए हैं।
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य् मंत्री अनिल विज के अनुसार प्रदेश सरकार ने निजामुद्दीन से आने वाले सभी जमातियों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इनमें से 107 के सेंपल लिए जा चुके हैं। अंबाला कैंट में दो जमातियों के सेंपल कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। इसी तरह से पलवल जिले में भी तीन जमातियों के सेंपल पाजीटिव मिले हैं। रोहतक और जगाधरी में भी संदिग्धों की संख्या काफी अधिक बताई गई है। रात तक कोरोना पाजीटिव केस बढ़ सकते हैं।
हरियाणा सरकार बाकी जमातियों को उनके स्थानों पर ही कर रही क्वारंटाइन
गृह मंत्री ने बताया कि 107 विदेशी जमातियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया जा चुका है। विज ने कहा कि धर्मगुरुओं को चाहिए कि वे संदेश दें कि हर कोई इस महामारी में सरकार का सहयोग करे। अगर कोई व्यक्ति कोरोना टेस्ट का विरोध करता है तो वह खुद के लिए ही नहीं, समाज के लिए भी खतरा बन जाता है। एक अन्य सवाल पर विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रिपोर्ट आने में एक से दो दिन लगते हैं।
गुरुग्राम में पांच कोरोना टेस्ट लैब को मिली मंजूरी
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने गुरुग्राम में पांच प्राइवेट लैब को मंजूरी दी है, जिनमें कोरोना के टेस्ट हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 4500 रुपये प्रति टेस्ट की फीस तय की है।
कोरोना मरीजों के मुफ्त उपचार पर विज ने कहा कि सरकार ने इसकी घोषणा की हुई है। प्राइवेट लैब में अगर सरकार टेस्ट होता है तो खर्चा भी सरकार ही देगी। अगर कोई खुद प्राइवेट लैब में जाता है तो उसे खुद ही इसका खर्चा वहन करना होगा। कुछ जिलों को राज्य सरकार ने मंजूरी दी है कि वे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सेंपल इन लैब में भेज सकते हैं।