सड़क किनारे बगैर बाउंड्री के सूखे कुएं में गिरी बारातियों से भरी कार; 6 की मौत, 3 घायल

Posted By: Himmat Jaithwar
12/9/2020

मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के दीवान जी के पुरवा गांव में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बारातियों से भरी कार कुएं में गिर गई। इसमें ड्राइवर समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। सड़क किनारे खुदे इस सूखे कुएं में बाउंड्री नहीं थी।

कार इसी कुएं में गिरी। इसमें बाउंड्री वॉल नहीं थी। इसकी जगह आसपास लकड़ियां रख दी गई थीं।
कार इसी कुएं में गिरी। इसमें बाउंड्री वॉल नहीं थी। इसकी जगह आसपास लकड़ियां रख दी गई थीं।

हादसे का शिकार हुए लोग उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव के हैं। वे दीवान जी पुरवा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। दूल्हे के पिता हरसहाय को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस का मानना है कि अंधेरे की वजह से ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया और यह हादसा हो गया।सड़क किनारे है

मृतकों की उम्र 40 से 50 साल

हादसे में घनश्याम (50), रामरतन (40), कुलदीप (22), रामदीन (50), ड्राइवर छत्रपाल (40) और राजू (40) की मौत हो गई। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक जताया



Log In Your Account