रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम(तेज़ इंडिया)।विवाह समारोह में फायर के दौरान 5 लोग घायल हो गए घायलों को थाने में बिना सूचना दिए गीतादेवी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है बता दे की सैलाना में पाटीदार समाज के बाबूलाल पाटीदार के पुत्र कमलेश पाटीदार का विवाह हो रहा था सेल के दौरान हर्ष फायर किया गया इसी दौरान फायर नीचे हो गया और 5 लोग घायल हो गए घायलों में दो घोड़ी वाले एक फोटोग्राफर और 2 महिला घायल हुए हैं।