इंदौर। नाॅवेल्ट चाैराहे के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई। चालक सड़क किनारे रिक्शे को खड़ाकर उसे साफ कर रहा था। इसी दौरान एक तेजगति कार पीछे से आई और रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी। रिक्शे को टक्कर मारने के बाद कार वहीं लगे खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा रिक्शा चालक पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचवाया।
कार ने पहले रिक्शे को पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे चालक जमीन पर गिर गया था।
मिली जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे एमजी रोड थाने के जेल रोड चौराहे के पास हुआ। सवारी के इंतजार में खड़ा 40 वर्षीय राकेश पिता राजकुमार चितले सड़क किनारे रिक्शा लगाकर उसे साफ कर रहा था। इसी दौरान तेजगति से एक कार एमपी 09 सीजे 5270 आई और रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही राकेश जमीन मे गिर गया। टक्कर के बाद कार चालक ने घबराहट में कार की गति और तेज कर दी, जिससे वह वहीं माैजूद खंभे में जा घुसी। खंभा सीधे राकेश के सिर पर जाकर गिरा, जिससे उसका सिर फट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के डाॅक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। जानकारी अनुसार हादसे के बाद मौका पाकर कार चालक फरार हो गया। आरटीओ में दर्ज रिकार्ड के अनुसार कार खजराना निवासी आनंद के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।