मुम्बई। भाजपा विधायक राम कदम को मुंबई पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। कदम, पालघर के गढ़चिंचोली गांव में हुई 2 साधुओं की हत्या के विरोध में रैली निकालना चाहते थे। मुंबई से शुरू होने वाली इस रैली में वे पालघर जाकर भूख हड़ताल करने वाले थे। इससे पहले ही उन्हें और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन और कानून व्यवस्था को देखते हुए कार्रवाई की गई। कदम को करीब एक घंटे खार पुलिस स्टेशन में रखने के बाद छोड़ दिया गया। अब वे फिर से पालघर जाने की परमिशन मांगने की कोशिश करेंगे।
कदम ने कहा- महाराष्ट्र सरकार कितनी आवाजें दबाएगी?
पालघर की घटना के बाद भाजपा महाराष्ट्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही है। हिरासत में लिए जाने से पहले राम कदम ने ट्वीट किया था, 'हमें पालघर जाने से महाराष्ट्र सरकार रोक रही है, किस- किस आवाज को दबोचने की कोशिश करोगे?'
कदम को हिरासत में लेने की कार्रवाई से पहले तैनात पुलिस।
पालघर के गढ़चिंचोली गांव में 16 अप्रैल को 2 साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वे सूरत जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 11 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।