पति की गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी ने किया त्याग, कहानी जानकर आपका भी दिल भर आएगा

Posted By: Himmat Jaithwar
11/8/2020

भोपाल: शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा. 'पति पत्नी और वो' मामलों में अक्सर लड़ाई-झगड़े के बाद तलाक की नौबत तक आ जाती है लेकिन इस मामले में पत्नी ने रिश्ते में बड़ा त्याग करते हुए मिसाल पेश की है या यूं कहें कि समाज को अलग संदेश दिया है.

दरअसल महिला अपने पति इसलिए अलग हो गई, क्योंकि पति अपनी गर्ल फ्रेंड से शादी करना चाहता था. महिला कहती हैं कि वह अपने पति की लाइफ में बिना इच्छा नहीं रह सकती. पति की खुशी, उसके लिए सबसे पहले है. इस कारण उसने अलग होने का फैसला लिया.

पति पहुंचा वकील के पास

वकील सरिता राजानी ने बताया कि 15 दिन पहले परेशानी में एक व्यक्ति ऑफिस आया. उसने कहा कि मेरी लाइफ में एक गर्लफ्रेंड है, मैं उससे प्यार करता हूं और पत्नी से भी मुझे दिक्कत नहीं है, तो क्या ऐसा संभव है कि मैं दोनों को एक साथ रख सकूं? वकील ने पति को इस बात से स्पष्ट कर दिया कि ऐसा न तो कानूनी और न ही सामाजिक रूप से संभव है. 

गर्लफ्रेंड से की बात
वकील ने बताया कि दूसरी बैठक में मैंने पति की महिला मित्र से बात की और वह चाहती हैं कि उनका मित्र अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर ले. इसी दौरान पति ने मुझे बताया कि उसने अब तक यह बात अपनी पत्नी को नहीं बताई है. पति ने कहा कि अगर वह सुनेगी तो उसे बहुत दुख पहुंचेगा.

पति पत्नी पहुंचे साथ 
पति की समस्या को लेकर तीसरी बैठक में वकील ने दोनों से अलग-अलग बात की तब तक पत्नी को गर्लफ्रेंड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी, लेकिन जब दूसरी महिला के संपर्क में होने की जानकारी हुई तो पत्नी रोने लगी. इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे एक दिन का टाइम दीजिए मैं सोचकर आपको बताऊंगी.

अगले दिन तलाक पर दे दी सहमति
वकील का कहना हैं कि मैंने अपने पूरे कैरियर में इतनी धैर्यवान महिला नहीं देखी, उसने ऑफिस से निकलने के बाद पति से कहा मुझे घर ले चलो. अगले ही दिन पति-पत्नी को फिर बुलाया गया. जिसमें पत्नी ने अपने पति को तलाक देने पर सहमति दे दी. दोनों की शादी तीन साल पहले ही हुई थी, जबकि पति 17 महीने से महिला मित्र के संपर्क में था.

पति को महसूस हुई शर्म
पत्नी ने वकील से कहा कि मैं आपके लाइफ में एक वस्तु बनकर नहीं रहना चाहती, अगर पति की जिंदगी में कोई दूसरी महिला है तो आप उसी के साथ रहने दीजिए. यह सुनने के बाद पति को इससे शर्म फील हो रही थी. 

किसी चीज पर मेरा हक नहीं

पति ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मुझसे अलग होकर किसी दूसरे पर आश्रित ना रहो, इसलिए मैं तुम्हें अपना एक घर और पैसे देता रहूंगा. जिससे तुम अपनी जिंदगी आराम से काट सको. लेकिन स्वाभिमानी पत्नी ने इसे लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब मैं आपकी जिंदगी में स्वीकार नहीं तो फिर आप की संपत्ति पर मैं अपना कोई हक नहीं जताऊंगी. इसके बाद दोनों अलग हो गए. उधर पति ने गर्ल फ्रेंड के साथ मंदिर में विवाह कर लिया.



Log In Your Account