Sunday, 6 April 2025, 12:27:44 am

बाजार के पहले दिन बैंकिंग सेक्टर को लगा झटका, बीएसई के 9 में से 7 बैंक के शेयरों में गिरावट; 84% टेलीकॉम कंपनियों के शेयर गिरे

Posted By: Himmat Jaithwar
3/30/2020

बिजनेस डेस्क. सप्ताह का पहला दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए गिरावट के साथ शुरू हुआ। सेंसेक्स ने 1375.27 अंक नीचे 28,440.32 पॉइंट पर और निफ्टी ने 379.15 अंक नीचे 8,281.10 पर कारोबार खत्म किया। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बीएसई 4.61% और निफ्टी 4.28% नीचे रहे। गिरते बाजार का असर बीएसई के सभी सेक्टर पर भी हुआ। पिछले सप्ताह बाजार में बढ़त हासिल करने वाले बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर में आज 84 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट

बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर की 13 में से 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। जिन कंपनियों के शेयर गिरे उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस भी शामिल है। हालांकि, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिडेट (ITI) के शेयर में 4.23% की और एचएफसीएल के शेयरों में 1.00% की बढ़त देखने को मिली।

बीएसई बैंक सेक्टर में गिरावट

रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद ऐसा माना जा रहा था कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर होगा, लेकिन सप्ताह के पहले ही दिन बैंकों के शेयर में भारी गिरावट रही। बैंक सेक्टर के 9 बैंकों में से सिर्फ 2 बैंक के शेयरों में बढ़त और 7 में गिरावट दिखी। एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक को छोड़कर कोई भी बैंक बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। एक्सिस बैंक के शेयर में 2.50% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.13% का उछाल देखने को मिला।

बीएसई पर करीब 56 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 109 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,453 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 881 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,392 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 25 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 326 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 179 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 291 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा



Log In Your Account