नरसिंहपुर:नरसिंहपुर गैंगरेप मामले में जिस पुलिस अफसर ने लापरवाही बरती थी,अब वो महिला सुरक्षा की निगरानी करेंगे.मुख्यमंत्री के निर्देश पर ASP राजेश तिवारी को हटाया गया था,एक बार फिर उनकी पोस्टिंग हो गई है.तिवारी की पोस्टिंग जबलपुर एआईजी महिला अपराध शाखा में की गयी है.तिवारी पर गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने का आरोप था, जिसके बाद उनके खिलाफ ये सख्त कदम उठाया गया था.
बता दें कि नरसिंहपुर गैंगरेप मामले की जांच में पीएचक्यू की बड़ी चूक के बाद मुख्यमंत्री ने दो पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए थे.उनमें से एक राजेश तिवारी थे.
आपको बता दें कि घटना 28 सितंबर की है.मृतिका खेत में चारा काटने गई थी, जहां तीन लोगों ने एक साथ उसे अपनी हवस का शिकार बनाया था. इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने की बजाय पीड़िता और उसके परिजनों को प्रताड़ित किया था. जिसके बाद दुष्कर्म पीड़िता ने तंग आकर अहिंसा दिवस पर आत्महत्या कर ली थी.