मनरेगा के 27 लाख मजदूरों को सीएम योगी की बड़ी राहत, खातों में भेजे जाएंगे 611 करोड़ रुपये

Posted By: Himmat Jaithwar
3/30/2020

नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन के चलते कई जगह डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली-यूपी से गरीबों-मजदूरों का पलायन जारी है क्योंकि मौजूदा स्थिति में इनके पास काम नहीं है और खाने-पीने तक के लाले पड़ गए हैं. दिल्ली और यूपी की सरकार लगातार इन लोगों को राहत देने के लिए बड़े एलान कर रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है.

27 लाख मजदूरों को 611 करोड़ रुपये की राहत
उत्तर प्रदेश में मनरेगा के 27 लाख मजदूरों को राहत देने का सरकार ने फैसला किया है. यूपी में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे. 27 लाख निर्माण मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों के खाते में एकमुश्त 611 करोड़ रुपये की रकम यूपी सरकार डालेगी. ये रकम सीधे इनके खातों में डाली जाएगी.

आज नोएडा आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पलायन कर रहे मजदूरों से बात करने आज नोएडा आएंगे. दिल्ली और उससे सटे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर हजारों की संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं क्योंकि सरकार ने राज्यों को 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने और शहरों में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कहा है.

बता दें कि यूपी और दिल्ली में कई लोग पहले ही अपने घर वापस जाने के लिए किसी वाहन की आस में निकल चुके हैं, उन्हें अब कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश से लगने वाली दिल्ली की सीमा को सील कर दिया गया है.



Log In Your Account