अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 379 नए मरीज मिले के साथ ही 17161 हो गए संक्रमित, इतवारिया बाजार, छावनी और सुखलिया सबसे संक्रमित क्षेत्र

Posted By: Himmat Jaithwar
9/14/2020

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 379 संक्रमित मिले। जिले में इस महामारी के पिछले साढ़े पांच महीने से जारी प्रकोप के दौरान एक ही दिन में मिले संक्रमितों की यह सर्वाधिक तादाद है। जिले में कोविड-19 के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 17161 हो गई है। इनमें से 463 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में महामारी के मरीजों की मृत्यु दर 2.73 फीसद के स्तर पर है जो 1.65 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक है।

करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर में कोरोना ने 24 मार्च को दस्तक दी थी। इसके बाद से मरीजों के बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार जारी है। सितंबर में तो इसकी गति काफी तेज हो गई है। इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिनों से लगातार 300 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। रविवार को सिर्फ 1995 सैंपलों की जांच में 1608 मरीज निगेटिव पाए गए, जबकि 379 में संक्रमण मिला। 8 मरीज रिपीट पॉजिटिव रहे। अब तक जिले में 2 लाख 52 हजार 795 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें से 17161 संक्रमित सामने आ चुके हैं। 11536 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि 463 की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के उपचाररत मरीजों की संख्या बढ़कर 5162 पर पहुंच गई है। इनमें 1700 से ज्यादा होम आइसोलेशन में रखे गए मरीज भी शामिल हैं।

212 क्षेत्रों में मिले 379 नए मरीज, इनमें 12 नए एरिया शामिल
देर रात आई रिपोर्ट में 212 क्षेत्रों में कोरोना से दस्तक दी। इसमें से 12 ऐसे क्षेत्र हैं जहां पहली बार कोरोना पहुंचा। इनमें सारनाथ कॉलोनी, सविया नगर में तीन-तीन, जबकि प्रीमियम पैराडाइज में दो संक्रमित मिले। इसके अलावा नागपुर गांव, ललितपुर कॉलोनी, नसिया रोड, डेरी कॉलोनी, मेहतवाड़ा गांव, चितवन अपार्टमेंट, सराय वार्ड राऊ, बॉम्बे अस्पताल के पास, विष्णु लक्ष्मी विहार में एक-एक मरीज मिले।

इतवारिया बाजार, छावनी और सुखलिया में कोरोना ब्लास्ट
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्र इतवारिया बाजार, छावनी और सुखलिया रहे। यहां पर 8-8 मरीज मिले हैं। इसके अलावा मनोरमागंज, स्कीम नंबर -54 में 7-7। वहीं, सुदामा नगर, स्कीम नंबर 71 में 6-6 मरीज मिले हैं। रानीबाग, श्रीकांत पैलेस, बिचौली मर्दाना, शांति निकेतन कॉलोनी, सुखदेव नगर, स्कीम नंबर -78, विजय नगर में 5-5 जबकि मल्हारगंज, गुमाश्ता नगर, श्री नगर एक्टेंशन, एयरपोर्ट रोड, शिवशक्ति नगर, अग्रवाल नगर, ग्रैंड एग्जॉटिका टाउनशिप, चोइथराम अस्पताल में चार-चार संक्रमित मिले। इसके अलावा ब्रह्मपुरी कॉलोनी, शेषाद्री कॉलोनी, सांघी कॉलोनी, हुक्माखेड़ी, अक्षयदीप, सांईकृपा कॉलोनी, आरएस भंडारी मार्ग, वसंत विहार कॉलोनी, श्रीनगर मेन, वायएन रोड तुकोगंज, न्यू पालसिया, शंकर बाग, ऊषा नगर एक्टेंशन, रेस क्रॉस रोड, बंगाली चौराहा और अंबिकापुरी में तीन-तीन मरीज मिले हैं।

इन अस्पतालों में भी संक्रमण

न्यू चोइथराम अस्पताल - 4, यूनिक अस्पताल - 1, शैल्बी हॉस्पिटल -1, चोइथराम अस्पताल -1, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल -1, एप्पल अस्पताल -1 और बॉम्बे हॉस्पिटल में एक मरीज मिला है।

निगम ने अभियान चलाकर 866 के खिलाफ किया स्पाॅट फाइन
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर स्पाॅट फाइन करने के निर्देश निगम के अमले को दिए गए। आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सभी स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारियों, जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, सीएसआई व रिमूवल के सुपरवाइजर व टीम को इसके संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने पर पूरे शहर में अभियान चलाकर स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं लगाने पर 866 के विरुद्ध स्पाॅट फाइन कर कुल 1 लाख 42 हजार 800 रुपए से ज्यादा की राशि वसूल की गई है।

अस्पतालों में बेड की जानकारी के लिए प्रशासन बनवा रहा एप
अस्पतालों में बेड की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल एप बनवाया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इस एप में संबंधित अस्पताल द्वारा बेड की उपलब्धता को लेकर रियल टाइम जानकारी डाल दी जाएगी, इससे प्रशासन को पता रहेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली है। इससे इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को तत्काल वहां पहुंचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पीक आने पर वहां भी इसी तरह का एप बनाकर अस्पतालों की जानकारी अपडेट की गई थी। शनिवार को व्यापारियों के साथ बैठक में भी इस बात की मांग उठी थी कि कई बार मरीजों को बेड के लिए कई अस्पताल में चक्कर लगाने होते हैं और बेड नहीं होने के चलते देरी में मौत हो जाती है, यदि मरीज को सीधे पता रहे कि कहां बेड है तो वह सीधे वहीं जाएगा।

पिछले पांच दिन में कोरोना की स्थिति

तारीख संक्रमित मौत
9 सितंबर 312 05
10 सितंबर 326 06
11 सितंबर 341 07
12 सितंबर 351 07
13 सितंबर 379 05



Log In Your Account