जिले के राणापुर से 6 किलोमीटर दूर वन गांव के डूंगरा फलिया के एक घर में शुक्रवार सुबह 10 फुट का अजगर दिखाई दिया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। इसके बाद झाबुआ से रेस्क्यू टीम ने जाकर अजगर को पकड़ा। उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में ले जाकर छोड़ा। टीम के सदस्यों ने बताया, अजगर का वजन 25 किलोग्राम के लगभग है। अजगर भारत पांगलिया सिंगाड़ के घर में निकला। सबसे पहले भारत के पिता पांगलिया को ये दिखाई दिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और गांव के लोगों को खबर दी। झाबुआ से रेंजर पीयूष चौधरी के नेतृत्व में हेेमेंद्र डिंडोर, वरसिंह अमलियार, इरफान खान ने जाकर रेस्क्यू किया।