कोरोना की लिस्ट में हम दूसरे सबसे संक्रमित देश बन गए, प्रधानमंत्री को मोर के साथ खेलने से फुर्सत नहीं

Posted By: Himmat Jaithwar
9/11/2020

कोरोना के बढ़ते मरीज, अस्पतालों में बेड की कमी, बेरोजगारी और गिरती जीडीपी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने अनूठे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री का वीडियो सामने आया था। इसमें वह मोर को दाना चुगा रहे थे। कांग्रेसियों ने मोर की डमी को दाना चुगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला। कहा कि हम देश में कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं और प्रधानमंत्री मोर को दाना चुगा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस सचिव खंडेलवाल कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन करते हुए।
प्रदेश कांग्रेस सचिव खंडेलवाल कांग्रेसियों के साथ प्रदर्शन करते हुए।

पीएम ने राहुल की बात को गंभीरता से नहीं लिया

प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मार्च में लॉकडाउन किया, जबकि राहुल गांधी ने फरवरी में ही सरकार को चेताया था कि आने वाले छह महीने देश के लिए काफी विपदा वाले हैं। बावजूद, सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मोदी जी आते हैं कहते हैं 18 दिन में महाभारत का युद्ध जीता जा सकता है। आप मुझे 21 दिन दीजिए। इसके बाद पहला लाॅकडाउन, दूसरा लॉकडाउन और धीरे-धीरे चार लॉकडाउन हो गए। अब पांचवां अनलॉक होने जा रहा है, लेकिन आज देश की हालत क्या है। रोज एक लाख मरीज आ रहे हैं। मप्र में रोज 2 हजार से ज्यादा तो इंदौर में 300 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री के मोर को दाना चुगाने वाले फोटो को लेकर साधा निशाना।
प्रधानमंत्री के मोर को दाना चुगाने वाले फोटो को लेकर साधा निशाना।

लाशों को जलाने के लिए 2 से 3 घंटे इंतजार करना पड़ रहा

खंडेलवाल ने कहा कि अस्पतालों में जगह नहीं है। श्मशान में एक दिन में 15-15 लाशें जल रही हैं। लाशें जलाने तक के लिए दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। केंद्र सरकार इसके नियंत्रण काे लेकर किसी प्रकार से प्रयास नहीं कर रही है। ऊपर से मोदी जी मोर के साथ खेल रहे हैं। कोरोनाकाल में प्रदेश की ऐसी हालत के बाद भी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रैलियां कर रहे हैं।



Log In Your Account