भोपाल के वीआईपी रोड से रविवार देर रात एक युवक ने बड़े तालाब में छलांग लगा दी। यह देखकर निगम के गोताखोर भी तालाब में कूद गए। अंधेरा होने के बाद भी युवक की काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फायर ब्रिगेड के 20 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई। मशक्कत के बाद युवक का शव गोताखोरों ने खोज निकाला। सुबह उसकी शिनाख्त हो सकी।
अंधेरा होने के कारण युवक की तलाश में काफी मेहनत करना पड़ी।
युवक के छलांग में लगाते ही गोताखोर भी तालाब में कूद गए थे।
कोहेफिजा पुलिस के अनुसार, रात करीब साढ़े 12 बजे एक युवक वीआईपी रोड से बड़े तालाब में कूद गया था। उसे करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला जा सका। मौके से कुछ नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी। सुबह एक रिश्तेदार ने युवक की शिनाख्त बजरिया निवासी 25 वर्षीय फरहान के रूप में की। पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा। युवक अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।