इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने वाले 4 व्यापारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी जेल रोड से की है। बताया जा रहा है कि चारों मुंबई से नकली सामान ले आकर ग्राहकों को बेचते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे। जिले में इनकी कई दुकानें भी संचालित होती हैं, जहां से सामानों की सप्लाई की जाती है। जेल रोड थाने के टीआई राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जेल रोड पर दुकान संचालित करने वाले आरोपी इरफान पिता हाजीर नगर निवासी 45, तरुण पिता मनोहर लाल तुनेजा, सुनील उर्फ प्रदीप पिता शंकरलाल बागदई और महेश पिता श्रीचंद तनरेजा को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों की जेल रोड पर अलग-अलग दुकाने हैं. जेल रोड जिले का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है। यहां से एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान की सप्लाई आसानी के साथ हो जाती थी. इन सभी पर यह कार्रवाई एप्पल कंपनी के एक्सपर्ट विशाल जडेजा की शिकायत पर की गई है। फिलहाल थाने में इन सभी से पूछताछ की जा रही है। ताकी इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।