Monday, 7 April 2025, 9:56:10 am

अस्पतालों के मनमाना पैसा वसूलने पर बोले सीएम; महामारी में निजी अस्पतालों ने बहुत सहयोग दिया, लेकिन लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे, तुरंत बनाएं गाइडलाइन: मुख्यमंत्री

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

कोरोना संक्रमितों के इलाज में निजी अस्पतालों के मनमाना पैसा वसूलने के मामले में शुक्रवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने साफ कहा कि अब अस्पतालों ने ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के लोकार्पण अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने यह मुद्दा उठाया। इस पर सीएम ने कहा कि निजी अस्पतालों को धन्यवाद कि वे सहयोग कर रहे हैं, लेकिन लूटने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जा सकती। हम कोरोना का नि:शुल्क इलाज करवा रहे हैं। कुछ लोग अपनी सुविधा से निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं, पर ऐसा नहीं होगा कि मरीजों से अंधाधुंध राशि वसूली जाए। उन्होंने मंच से ही संभागायुक्त और कलेक्टर को गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने जान जोखिम में डाल कर काम किया है। इससे लड़ाई विचित्र है। यदि कोई अन्य बीमारी हो जाए तो मरीज के साथ सहानुभूति रखी जाती है। लोग खाने-पीने की सलाह देते हैं, लेकिन यह बीमारी अपनों से दूर कर देती है। मैं खुद भुगत चुका हूं। बाथरूम साफ करने से लेकर कपड़े धोने तक सारे काम अपने हाथ से किए। घर जाकर भी आइसोलेशन में रहा।

सीएम के कार्यक्रम के बाद भंडारा : आम आदमी शादी में 20 से ज्यादा लोग नहीं बुलाए, नेता सैकड़ों को साथ जिमाए

गाइडलाइन है कि शादी या पार्टी में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शुक्रवार को सीएम इंदौर पहुंचे तो एमआर-10 के पास निर्वाणा गार्डन में भाजपा ने भंडारे का आयोजन किया। इसमें हजारों ने भोजन किया। हालांकि सीएम पहले ही रवाना हो गए थे।



Log In Your Account