रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर। मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में आरोपी प्यारे मियां का शिकार बनी पांच नाबालिग लड़कियों को पुलिस टीम अपने साथ लेकर इंदौर पहुंची। पांचों नाबालिगों ने अपने कथन में इंदौर स्थित अड्डों की सूचना दी थी। इनमें पलासिया इलाके के लालाराम नगर स्थित मकान और सेवा सरदार नगर स्थित तीन मंजिला भवन में ग्लास पार्टी, न्यूड डांस और अश्लील कृत्य करवाए जाने की बातें पुलिस को बताई हैं।