कोर्ट ने जीतू सोनी की न्यायिक अभिरक्षा अवधि 26 अगस्त तक बढ़ाते हुए जेल में रखने के दिए आदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
8/12/2020

मानव तस्करी, देह व्यापार, अवैध कब्जे, जान से मारने की धमकी सहित कई आरोपों के आरोपी जीतू सोनी की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने जीतू की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि बढ़ाते हुए उसे 26 अगस्त तक जेल में ही रखने के आदेश दिए।

28 जून 2020 को आरोपी जीतू सोनी को पुलिस ने गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में कई केस दर्ज है। इन केसों की पूछताछ के लिए 31 जुलाई तक जीतू कई थानों की रिमांड पर रहा। बाद में उसे कोर्ट ने 11 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

30 नवंबर 2019 को हुई थी कार्रवाई
हनी ट्रैप मामले को अपने अखबार लोकस्वामी में छापने के बाद 30 नवंबर 2019 की रात जीतू सोनी के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सोनी के गीता भवन स्थित माय होम होटल पर छापा मारा और यहां से 67 युवतियों को बरामद किया। इसके बाद पलासिया थाने में जीतू और अन्य के खिलाफ मानव तस्करी और प्रिवेंशन ऑफ इम्पोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (पीटा) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके बाद नगर निगम ने जीतू के अवैध बने होटल सहित वैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया था।



Log In Your Account