पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल राजनीति छोड़कर फिर प्रशासन में वापसी कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि अधिकारियों ने फैसल को बताया है कि अभी भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। फैसल ने अपने ट्विटर अकाउंट से पॉलिटिकल बायो 'फाउंडर ऑफ जेकेपीएम' भी हटा दिया है।
फैसल के इस्तीफा देने और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) पार्टी बनाने के बावजूद, उनका नाम सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारियों की सूची से नहीं हटाया गया है।
2010 के टॉपर रहे हैं फैसल
शाह फैसल सिविल सर्विसेस परीक्षा (यूपीएससी) 2010 के टॉपर रहे हैं। वे ऐसा करने वाले जम्मू-कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं। वे जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज करा चुके हैं।
अगर प्रशासन में वापस आए तो बनेगा एक रिकॉर्ड
अगर फैसल फिर से प्रशासन में वापस आते हैं तो वs जम्मू-कश्मीर में सबसे छोटे पॉलिटिकल करियर का भी रिकॉर्ड बनाएंगे। उन्होंने 2019 की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नाम की पार्टी बनाई थी। वह युवाओं को एक वैकल्पिक राजनीतिक मंच देना चाहते थे।