खरगोन में दो दिन पहले रैली निकाल रहे लोगों से मारपीट का मामला अभी थमा भी नहीं था कि बड़वानी में ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। यहां गुरुवार शाम को बिना मास्क बाइक पर घूम रहे गुरुद्वारे के ग्रंथी प्रेम सिंह चावला का जब पुलिस ने 250 रु. का चालान बनाया तो उन्होंने इसका विरोध किया। पुलिस उन्हें थाने ले जाने लगी तो झूमा-झपटी हुई।
चावला का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पगड़ी खींचकर फेंक दी और बीच सड़क पर बाल पकड़कर पीटा। घटना का वीडियो शुक्रवार को जब वायरल हुआ तो पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल ने इसे बर्बर बताते हुए निंदा की। सीएम शिवराज सिंह ने एएसआई सीताराम व प्रधान आरक्षक मोहन को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच इंदौर आईजी को सौंप दी गई है।
एसपी बोले: चावला पर चोरी के 3 मामले
मामले में बड़वानी एसपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि चावला पर जबलपुर में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। चालानी कार्रवाई के दौरान चावला से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा था, जो उसने नहीं दिखाया। जबकि चावला का कहना है कि उन पर कोई मामला दर्ज नहीं है।
कमलनाथ ने कहा: यह तरीका अमानवीय है
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि प्रेमसिंह ग्रंथी सालों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको पुलिस ने अमानवीय तरीके से पीटा। उनकी पगड़ी उतार दी।