संक्रमण से पिछले साढ़े चार महीने में प्रतिदिन औसतन सात मरीजाें की जान गई, हर रोज 265 नए मरीज मिले

Posted By: Himmat Jaithwar
8/6/2020

मध्य प्रदेश में मार्च माह के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। यहां बीते साढ़े चार माह में प्रतिदिन औसतन लगभग सात मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई। राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 20 मार्च को जबलपुर में सामने आया था। इसके बाद इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े और अब कोरोना सभी 52 जिलों में फैल गया है। 5 अगस्त तक प्रदेश में कोरोना के कुल 35734 केस हो चुके हैं। यानी बीते साढ़े चार माह में औसतन प्रतिदिन 265 कोरोना मरीज मिले।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इंदौर जिला शुरू से ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, भोपाल दूसरे नंबर पर था। लेकिन पिछले एक माह के दौरान भोपाल में संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ा और एक्टिव केस के मामले में भोपाल अब सबसे ऊपर आ गया है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भोपाल अब इंदौर से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। इंदौर में 7857 और भोपाल में 7115 केस सामने आ चुके हैं।

हालांकि राहत भरी खबर है कि राज्य में अब तक 26064 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। यदि औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन औसतन 193 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे। इस दौरान पूरे प्रदेश में 929 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसका मतलब यह हुआ कि बीते साढ़े चार महीने में प्रतिदिन औसतन सात मरीजों की जान कोरोना वायरस के कहर के कारण गई। मौत के सबसे ज्यादा 322 केस इंदौर जिले में और फिर 197 केस भोपाल जिले में दर्ज किए गए।

इंदौर में दो तो भोपाल में एक की मौत
इंदौर जिले में औसतन प्रतिदिन दो से ज्यादा (2.38) लोगों की और भोपाल जिले में प्रतिदिन एक से ज्यादा (1,45) लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके अलावा कुल लगभग साढ़े चार माह में कोरोना से मौत संबंधी 74 मामले उज्जैन जिले में, सागर जिले में 35, जबलपुर जिले में 33, ग्वालियर में 13, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 19 और खरगोन में 18 दर्ज किए गए।

कहां कितने मरीज और अब तक कितनी हुईं मौतें

जिला संक्रमित मृत्यु ठीक हुए
इंदौर 7857 322 5684
भोपाल 7115 197 4658
ग्वालियर 2659 13 1955
मुरैना 1690 9 1522
जबलपुर 1564 33 1086
उज्जैन 1238 74 1006
खरगौन 828 18 644
नीमच 792 9 646
बडवानी 802 7 454
सागर 727 35 560
खंडवा 680 19 573
बुरहानपुर 488 25 442
भिंड 479. 1 433
देवास 451 10 397
रतलाम 489 12 391
मंदसौर 460 11 384
धार 455 10. 339
छतरपुर 369 8 302
रीवा 388 5 199
रायसेन 378 8 304
विदिशा 358 2 270
राजगढ 389 10 223
टीकमगढ़ 319 8 284
शिवपुरी 342 3 268
शाजापुर 301 5 253
सीहोर 315 11 184
श्योपुर 251 2 214
बैतुल 274 3 200
दतिया 233 4 203
होशंगाबाद 268 8 143
हरदा 220 6 182
दमोह 252 4 131
सतना 204 8 129
छिदंवाडा 202 2 114
अलीराजपुर 181 1 105
नरसिंहपुर 207 1 141
झाबुआ 165 3 108
कटनी 174 4 116
बालाधाट 149 0 106
पन्ना 106 0 89
आगर मालवा 96 4 74
सिंगरौली 114 2 57
अशोकनगर 99 3 81
सीधी 108 1 65
गुना 89 4 56
शहडोल 87 0 59
अनुपपुर 75 0 69
निवारी 53 0 35
उमरिया 46 2 34
सिवनी 52 1 36
डिण्डोरी 53 0 37
मंडला 43 1 19
योग 35734 929 26064

नोट- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 अगस्त की रात 7.00 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार



Log In Your Account