Monday, 7 April 2025, 12:33:36 am

परंपरा ना टूटे इसलिए बेदारनगर से बुडलाय के बीच निकली कावड़ यात्रा

Posted By: Himmat Jaithwar
8/4/2020

ग्राम बेदारनगर से कई वर्षों से श्रावण में ग्रामीणों द्वारा गांव के मृत्युंजयेश्वर महादेव मंदिर से जल लेकर उज्जैन बाबा महाकाल का जल अभिषेक करने की पुरानी परंपरा है, लेकिन इस वर्ष काेराेना के चलते ग्रामीणों ने एक गांव से दूसरे गांव पहुंचकर यात्रा की परंपरा को पूरा किया। ग्राम बेदारनगर के मृत्युंजयेश्वर महादेव मंदिर से ग्रामीण कावड़ में जल भर कर निकले।

पास ही ग्राम बुडलाय पहुंचे, जहां बाबा महाकाल का जला अभिषेक किया गया। इसके बाद ग्रामीण पुनः वहीं से जल भर ग्राम बेदारनगर पहुंचे। मृत्युंजय ईश्वर महादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया गया। जानकारी ग्राम के गुरुचरण परमार ने दी।



Log In Your Account