रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में पदस्थ रहे वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन संगठन में ट्रैफिक ब्रांच में सेकेट्री रहे मांगीलाल कामरेड की रविवार तड़के पांच बजे करीब झाली तालाब में मार्निंग वॉक के दौरान डूबने से मौत हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार मोहनलाल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सूचना मिलने के बाद दल झाली तालाब पहुंचा। यहां पर सुबह करीब पांच बजे मांगीलाल कामरेड अपनी बाइक से पहुंचा व कालिका माता मंदिर के करीब स्थित झाली तालाब में फिसल गया। बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलने के बाद ही दल पहुंचा व शव की खोज का अभियान चला।
कई पद पर रहा मोहनलाल
रेलवे कर्मचारियों के अनुसार वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन संगठन में ट्रैफिक ब्रांच में सेकेट्री रहे मांगीलाल कामरेड रेलवे से जब सेवानिवृत हृुए तो मुख्य टिकट पर्यवेक्षक के पद पर थे। कुछ दिन पूर्व ही मोहनलाल को पेट में बीमारी के चलते रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद इंदौर स्थानीय रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जाने की सलाह दी थी। इंदौर से उपचार करवाकर कुछ दिन पूर्व ही मांगीलाल कामरेड लौटे थे।
शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया
शव को कालिका माता मंदिर स्थित झाली तालाब से निकालकर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। परिवार फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। मृतक का बेटा भी रेल कर्मचारी है। यूनियन में रहने के दौरान वे संघर्षशील रहे है व कर्मचारियों के लिए सदैव खड़े रहते थे। रेल कर्मचारियों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह पांच बजे कालिका माता मंदिर में बने शिव मंदिर में जल चढ़ाने गए थे। इसके बाद झाली तालाब में हमेशा की तरह मार्निंग वॉक के दौरान संभवत फिसल गए व डूृबने से मौत हो गई। जब काफी देर तक मांगीलाल कामरेड घर नहीं पहुंचे तो परिवार के सदस्यों ने तलाश की तो बाइक तालाब के करीब मिली, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।