मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब महज आधे घंटे में कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी। गुरुवार से राजधानी में रैपिड एंटीजन (पीओएस-रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर) टेस्ट शुरू हो जाएगा। गुरुवार की सुबह भोपाल में एक बार फिर 218 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 30598 पहुंच गई है। बुधवार को कुल प्रदेश में रिकॉर्ड 917 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में 21 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि करीब साढ़े 8 हजार एक्टिव केस हैं।
भोपाल में बुजुर्ग कैरम खेलकर कुछ इस तरह अपना समय बिता रहे हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के रिकाॅर्ड 917 नए मामले मिले। इस दौरान 591 मरीज ठीक भी हुए। नए मरीजों में सबसे अधिक 218 मामले राजधानी भोपाल में आए। बड़वानी में 101 नए मामले सामने आए, जिसने इंदौर को पीछे छोड़ दिया। इंदौर में 74 मरीज मिले। इसके अलावा ग्वालियर में 79, जबलपुर में 41, रीवा और राजगढ़ में 35-35 खरगोन में 25, मुरैना में 24, दमोह में 26, सतना में 27, श्योपुर में 16, छिंदवाड़ा में 19, कटनी में 19 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए।
इसी तरह संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो गई, इनमें इंदौर में 2, भोपाल में 4, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 1, जबलपुर में 1, बड़वानी में 1, धार में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 1, होशंगाबाद में 1 और उमरिया में 1 मरीज की मृत्यु हुई है। अब तक प्रदेश में 844 लोगों की जान गई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से ही कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लॉकडाउन माइनस हो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की प्रभावी रणनीति लॉकडाउन माइनस होना चाहिए। अर्थात ऐसी रणनीति बनाई जाए, जिसमें बिना लॉकडाउन किए कोरोना पर नियंत्रण किया जा सके। हमें प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गतिमान भी करना है। इसके लिए पूरी तरह जनता को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करना होगा। सर्वोत्तम उपचार व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। प्रदेश में जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे। वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी की जा सकती है, परंतु कोरोना से बचाव और उपचार में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिवराज चिरायु अस्पताल से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं।
राजगढ़ में स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करती एक महिला।
कोरोना अपडेट्स
भोपाल में नई सुविधा
मध्यप्रदेश की राजधानी में अब आधे घंटे में ही कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी। नेजल स्वाब का सैंपल लेने के बाद 30 मिनट से लेकर 60 मिनट के अंदर ही निगेटिव या पॉजिटिव का पता चल जाएगा। यह रैपिड एंटीजन (पीओएस-रैपिड प्वाइंट ऑफ केयर) टेस्ट गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। अभी तक कोविड-19 की जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर को ही सर्वश्रेष्ठ और प्रामाणिक जांच माना जाता है। इसके लिए एक बड़ा सेटअप लगाना पड़ता है। इसके उलट रैपिड एंटीजन टेस्ट में जहां पर नेजल स्वाब का भी सैंपल लिया जाता है, वहीं पर 30 मिनट में रिपोर्ट मिल जाती है। इस टेस्ट से सभी कोविड-19 के संदिग्ध मरीज, बिना लक्षण वाले, कीमोथैरेपी, एचआईवी मरीज, कैंसर, ट्रांसप्लांट के मरीज और 65 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन्हें दूसरी बीमारी है, उन्हें ज्यादा फायदा होगा।
सागर में कोरोना से अब तक 32 लोगों की मौत
सागर में दो मरीजों की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट में 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 32 लोग जान गवां चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 634 हो गई, इनमें से 490 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में 74 मरीज भर्ती हैं।
शिवपुरी में मिले 2 नए मरीज
शिवपुरी में आज 2 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 281 हो गई। अभी तक 250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीजों में एक शिवपुरी और दूसरा करैरा क्षेत्र का है।
सिवनी में 31 जुलाई से 5 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए 31 जुलाई रात 8 बजे से 5 अगस्त की सुबह 5 बजे तक के लिए टोटल लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने यह आदेश जारी किया। इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक सेवा वाले विभाग आदि के अतिरिक्त समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालय, संस्थाएं और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। इसी तरह घर-घर जाकर दूध बांटने वाले और न्यूज पेपर हॉकर सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे टोटल लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। अंत्येष्टि कार्यक्रम में 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे।