अगस्त का महिना शुरु होने वाला है और इन महिने कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। यह सभी बदलाव बैंक सेक्टर से लेकर गाड़ियों के बीमा व अन्य बहुत से क्षेत्रों में होने वाले हैं। आइए जानते हैं 1 अगस्त से किन-किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है... बीमा से जुड़े नियमों में बदलाव- भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है कि अगर आप 1 अगस्त के बाद गाड़ी खरीदते हैं तो आपको बीमा संबंधित लाभ मिलेगा। नए नियम के अनुसार आपको गाड़ी के बीमा पर खर्च होने वाली रकम नहीं देनी होगी। जी हां, इरडा के नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अगस्त 2020 से नए वाहन को लिए लिया जाने वाला थर्ड पार्टी और own damage बीमा, जो 3 से 5 साल के लिए लेना होता था। उसको किसी तरह से कोई जरूरत नहीं होगी। बैंक सेक्टर के नियमों में होगा बदलाव- बैंक से कैश निकालने और जामा करने के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। जिसके तहत अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कम होने पर अमाउंट होने पर पेनाल्टी लगती है। Axis bank,Bank of maharastra, Kotak mahindra bank, Rbl bank एक अगस्त से ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव करने जा रहे हैं। इनमें से कुछ बैंक कैश निकालने और जमा करने पर फीस वसूलेंगे। LPG गैस की कीमत में बदलाव- 1 अगस्त से एलपीजी गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पिछले दो महीनों से कीमत में बढ़ोतरी हो रही थी और अब इस महिने कीमतों में बढ़ोतरी होगी या नहीं यह देखना होगा। पेट्रोल, डीजल की कीमक में रोजाना बदलाव होगा। बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव करती हैं। E-commerce कंपनियों के लिए नए नियम 1 अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनियों के नियमों में भी बदलाव होने जा रहे हैं। अब ई-कॉमर्स कंपनियों को बताना होगा की प्रॉडक्ट कहां बनेगा। इसके साथ ही नए नियमों के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियों को बिक्री के लिए रखे गये सामानों और सेवाओं की कुल कीमत के साथ अन्य शुल्कों का पूरा ब्योरा देना होगा। साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि वस्तु की मियाद कब समाप्त होगी यानी यानी उसकी 'एक्सपायरी' तारीख क्या है।