भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंत्रिपरिषद ने फैसला लिया है कि इस साल 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले परंपरागत समारोह, निरस्त कर दिए जाएं।
शिवराज सिंह की कैबिनेट ने फैसला किया है कि राजधानी भोपाल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर अचानक पढ़ने वाले ट्रैफिक को लेकर कैबिनेट में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। एक्टिविस्ट का सुझाव है कि रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों की सीमाएं सील कर देनी चाहिए।
जिला एवं तहसील स्तर पर औपचारिक ध्वजारोहण होगा
मध्य प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा लेकिन यह एक औपचारिक कार्यक्रम होगा। सक्षम अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे। किसी भी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं होगा। आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों के बीच जिलों का आवंटन नहीं होगा।