देवास में फिर से काेराेना ब्लास्ट, 14 नए मामले आने के बाद प्रशासन की सख्ती, अब शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
7/22/2020

देवास में काेराेना का विस्फोट लगातार जारी है। बुधवार को 410 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें फिर से 14 मरीज सामने आए। 387 लोग निगेटिव पाए गए। अब तक जिले में 16651 लोगों सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 16069 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें 396 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 15502 लोगों में संक्रमण नहीं मिला है। अब तक जहां 258 लोग कोराेना को मात देकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 128 मरीज अभी भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। 10 लोगों की वायरस से जान भी जा चुकी है। अभी भी 582 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। लगातार संक्रमितों के सामने आने के बाद प्रशासन ने अब शनिवार, रविवार सप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

यह मिला संक्रमण
संक्रमितों में अर्जन नगर निवासी 29 साल का युवक, अर्जन नगर निवासी 24 साल का युवक, गौतम नगर निवासी 62 साल के बुजुर्ग, राधागंज निवासी 63 साल के वृद्ध, मुखर्जी नगर निवासी 23 साल का युवक, सन सीटी-2 निवासी 26 साल का युवक, अमोना निवासी 30 साल का युवक, पांचुनकर काॅलोनी निवासी 29 साल का युवक, फतेहपुर खेडा, टोंकखुर्द निवासी 30 साल का युवक, अमोना निवासी 28 साल का युवक, जयश्री नगर निवासी 30 साल का युवक, बावड़िया निवासी 45 साल का पुरुष,, वार्ड-3 कांटाफोड़, कन्नोद निवासी 75 साल के वृद्ध और आर्दश नगर निवासी 58 साल के पुरुष शामिल।

पालीमार बीएनपी के बाद दूसरी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट, जहां अब तक 33 कर्मचारियाें में एक से दूसरे में फैला संक्रमण
औद्याेगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा बनाने वाली पालीमार फैक्ट्री अब बीएनपी के बाद शहर की दूसरी ऐसी मैन्युफेक्चरिंग यूनिट बन गई है, जहां कर्मचारियाें में एक से दूसरे में संक्रमण बड़े स्तर पर फैल गया। इस कंपनी का पहला पाॅजिटिव भी इत्तेफाक से मिल गया। रैंडम सैंपल के लिए टीम ने रास्ते में जांच की थी। सैंपल में संक्रमित निकलने के बाद टीम ने उसकी काॅन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली ताे फैक्ट्री में उसके साथ काम करने वाले 150 श्रमिक सामने आए। एक पखवाड़े में श्रमिकाें के सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की ताे अब तक कुल 33 श्रमिकाें काे संक्रमण लग चुका है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। इस फैक्ट्री में ज्यादातर काम करने वाले श्रमिक यूपी व बिहार के ग्रामाें के रहने वाले हैं। कुछ श्रमिक लाॅकडाउन के बाद काम करने के लिए आए थे, ज्यादातर पहले से काम कर रहे हैं। श्रमिकाें काे रहने के लिए फैक्ट्री परिसर में छाेटे-छाेटे कमरे बनाए हैं। इनके रहने और खाने की व्यवस्था भी फैक्ट्री के द्वारा की जा रही है, वहीं शहर में रहने वाले कुछ श्रमिक भी इस फैक्ट्री में काम करते हैं।

सप्ताह में अब दो दिन टोटल लॉकडाउन
अब जिले में रविवार के साथ शनिवार काे भी टाेटल लाॅकडाउन रहेगा। कलेक्टर चंद्रमाैली शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चाैहान के अधिक संक्रमित जिले में दाे दिन लाॅकडाउन लगाने के निर्देश पर यह आदेश जारी किया है। फिलहाल देवास शहर में शनिवार काे मार्केट बंद रहता था, बाकी जिले में प्रतिबंध नहीं था। अब पूरे जिले में शनिवार काे भी टाेटल लाॅकडाउन के आदेश किए हैं। पिछले दाे रविवार टाेटल लाॅकडाउन रहा था। हर रविवार की यह व्यवस्था भी यथावत जारी रहेगी। इसके अलावा राेजाना रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। किसी काे बाहर घूमने की अनुमति नहीं हाेगी। शासकीय/अशासकीय तथा निजी कार्यालय/निजी प्रतिष्ठान 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ संचालित होंगे। किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।



Log In Your Account