बैंड कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी-पापा मुझे माफ करना, बेटी का अच्छे से ध्यान रखना

Posted By: Himmat Jaithwar
7/21/2020

इंदौर। देश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में आया। यहां रहने वाले बैंड कारोबारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी उस समय लगी जब काफी देर तक बेटा बाहर नहीं आया तो मां जगाने गई। मां ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, नहीं खोलने पर पति को सूचना दी। दरवाजा तोड़ा तो वह फंदे पर झूल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पिता घनश्याम ने बताया कि मां ने उसे उठाया, लेकिन वह नहीं उठा। इस पर उन्होंने मुझे जानकारी दी। मैंने भी आकर खूब दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था। पिता ने बताया कि बेटे का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसके हाथ-पैर ठीक से काम नहीं कर रहे थे। इसी बात को लेकर वह परेशान था। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मम्मी-पापा, मीनाक्षी मुझे माफ करना। बेटी का अच्छे से ख्याल रखना।



Log In Your Account