Sunday, 6 April 2025, 6:26:56 am

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 18 घायल

Posted By: Himmat Jaithwar
7/19/2020

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज और इटावा के सैफई में भर्ती कराया गया है. बस बिहार से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी.

कामगार और प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार के मधुबनी से एक स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय कन्नौज के सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से तेज रफ्तार में टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गईं.

हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. हादसे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. सौरिख थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं घायल हुए कई लोगों को एंबुलेंस की मदद से कन्नौज के मेडिकल कॉलेज और इटावा के सैफई के अस्पतालों में भेजा गया है.



Log In Your Account