जिले में शुक्रवार देर रात को कोरोना के 145 नए मरीज मिले। 2575 सैंपल की जांच में 2394 निगेटिव आए हैं, जबकि चार की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजा तो सामने आए, लेकिन इसमें किसी एक कॉलोनी में कोराेना ब्लास्ट नहीं हुआ, बल्कि अलग-अलग करीब 80 कॉलाेनियों से इतने मरीज सामने आए। इनमें से सबसे ज्यादा सुदामा नगर, भागीरथपुरा अलंकार पैलेस और राजेंद्र नगर में संक्रमण मिला।
रिपोर्ट के अनुसार, सुदामा नगर और भागीरथपुरा में 6-6 मरीज समाने आए। स्कीम नंबर 71 में जहां 5 मरीज मिले। वहीं, राजेंद्र नगर, अलंकार पैलेस और जूना रिसाला क्षेत्र में 4-4 लोगों में लक्षण मिले। इसी प्रकार पाटनीपुरा, गणेश बाग काॅलोनी, उषा नगर एक्सटेंशन, एलाआईजी, जानकी नगर, फॉरेस्ट कॉलाेनी, छावनी और कामठीपुरा, नंदानगर में तीन-तीन लोग वायरस की चपेट में आ गए। इसके अलावा 15 क्षेत्रों में दो-दो मरीज मिले। इनमें अन्नापूर्णा, चंदन नगर, लालबाग, जूनी इंदौर, तेजाजी नगर, नेहरू नगर, परमहंस नगर, जोशी मोहल्ला, नई बस्ती, गुमास्ता नगर, कुलकर्णी का भट्टा, समाजवादी इंदिरा नगर, सर्वहारा नगर, गौरी नगर, अभिनंदन नगर शामिल है।
लिंबोदी में भी कोरोना विस्फोट, 7 मरीज मिले
शहर के अलावा कोरोना का विस्फोट ग्रामीण इलाकों में भी हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार शहर से लगे लिंबोदी में 7 कोराेना मरीज मिले हैं। इसके अलावा राऊ, छोटा बांगड़दा और देपालपुर भी इससे अछूता नहीं है। लिंबोदी में जहां एक ही कॉलोनी में सात मरीज मिले हैं। वहीं, देपालपुर के वार्ड नंबर -7 में एक मरीज सामने आया है। छोटा बांगड़दा में दो तो राऊ की एक कॉलोनी में भी दो ही मरीज मिले हैं।
डीएवीवी में भी पहुंचा कोरोना
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के ऑडिट विभाग में एक कोरोना मरीज मिला है। इसके अलावा आईईटी कैंपस में भी एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे परिसर को सैनिटाइज करवाकर बंद कर दिया गया है। परिसर में 2 कर्मचारियों के पॉजिटिव के आने के बाद यहां डर का माहौल है। कुलपति ने मरीज निकलने को लेकर कहा कि एक कर्मचारी छुट्टी पर था और उसे हल्का बुखार होने के कारण छुट्टी दी गई थी। बता दें कि इसके पहले भी परिसर में ही एक प्रोफ़ेसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अब तक 5906 लाेगाें की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 145 नए मरीज मिले हैं। 2575 सैंपल की जांच में 2394 निगेटिव आए है, जबकि चार की मौत हो गई। जुलाई के 17 दिनों में 1172 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हर दिन औसत 64 मरीज आ रहे हैं। इससे पहले 27 अप्रैल को 165 मरीज मिले थे। जिले में अब तक 116500 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें 5906 लाेगाें की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वायरस ने अब तक 288 लोगों की जान ली है। शुक्रवार रात जो रिपोर्ट आई उसमें 31 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए तो 5 के सैंपल रिजेक्ट हुए। जिले में अब जहां 1443 एक्टिव मरीज हैं, वहीं, राहतभरी बात यह है कि 4175 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। होटल गार्डन में क्वारैंटाइन 4860 लोग भी अपने घरों को जा चुके हैं।