Monday, 7 April 2025, 12:10:52 am

बुजुर्ग की जेब से निकाले 50हजार रुपए, घटना सीसीटीवी में कैद

Posted By: Himmat Jaithwar
7/14/2020


रतलाम। आलोट में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है एक बार फिर दिनदहाड़े आलोट की  एक हार्डवेयर की दुकान पर रुपए जमा करवाने आये एक वयक्ति की जेब से 50 हज़ार रुपये दो अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए ओर  रफुचक्कर हो गये दोनो शातिर बदमाशों ने किस प्रकार जेब से रुपए निकाले यह घटना पूरी सीसीटीवी  कैमरे में कैद हो घटना की जानकारी आलोट पुलिस को दी गई पुलिस सीसीटीवी फिटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। 



Log In Your Account