साढ़े तीन महीने के मासूम समेत कोरोना के चार मरीजों की मौत, 29 नए मरीज मिले, अब तक यहां 745 मरीज हुए रीकवर्ड

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2020

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अनलॉक-1 के 28वें दिन साढ़े तीन माह के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। रविवार देर रात जारी रिपोर्ट में 29 नए मरीज सामने आए हैं। अब तक यहां 1128 संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि, 745 ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। शहर में अभी भी 315 एक्टिव केस हैं। 

बच्चे को थी सांस की बीमारी

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे सांस की बीमारी थी। वह बाबूपुरवा का रहने वाला था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने बच्चे को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया था। रविवार को उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। फेथफुलगंज में रहने वाली 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत थी। परिजनों ने बुजुर्ग को बीते शनिवार को हैलट के न्यूरो साइंस कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

गोविंद नगर थान क्षेत्र के गुजैनी में रहने वाला 46 वर्षीय शख्स को बुखार था। सांस लेने में भी दिक्कत थी। परिजनों ने शुक्रवार को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान के मौत हो गई। रविवार देर रात कोविड-19 लैब से आई रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जाजमऊ में एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ को हैलट में होल्डिंग एरिया में रखा गया था। रविवार को होल्डिंग एरिया में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग मृतक को कोरोना पॉजिटिव बता चुका था। इसलिए कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।



Log In Your Account