रतलाम। रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया द्वारा रतलाम शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के सैलाना आगमन कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई एवं आने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया!
उक्त बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य आतिथ्य में , सैलाना विधायक श्रीहर्ष विजय जी गहलोत के विशेष आतिथ्य ,में तथा कांग्रेस के युवा नेता भाई विक्रांत भूरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई! स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया की शहर कांग्रेस द्वारा विगत दिनों में लगातार जन हितेषी मुद्दों पर आंदोलन कर ज्ञापन दिए गए हैं आपने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया एवं आने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है !
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता ने सरकार बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चुना था परंतु लोकतंत्र की हत्या करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र के गद्दारों को खरीद कर कांग्रेस की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा। परंतु यह निश्चित है की कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की पिछली सरकार ने जो कार्य किए हैं गरीबों के लिए , माफिया के विरुद्ध लड़ने का काम किया, मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्य, बिजली के बिल न्यूनतम किए, विभिन्न योजनाओं कन्यादान योजना विभिन्न पेंशन योजनाओं मे राशि दोगुनी से 3 गुनी कर दी गई ।यह सब कांग्रेस सरकार के कार्य लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रहे हैं !इसी को देखते हुए आने वाले चुनाव में 24 में से कम से कम 20 से 22 विधायक कांग्रेस पार्टी जीतेंगे और पुनः सरकार मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में बनेगी। भूरिया ने रतलाम शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस के सम्मानित जनों का अभिनंदन किए जाने और उनकी मार्गदर्शन कमेटी बनाए जाने पर उनकी सराहना की। बैठक विशेष अतिथि हर्ष विजय गहलोत ने संबोधित किया और रतलाम शहर में वर्तमान में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए गहलोत ने भूरी भूरी प्रशंसा की।और कहा कि आने वाले समय में रतलाम शहर में कांग्रेस और मजबूत होगी ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विक्रांत भूरिया ने कहा कि कॉन्ग्रेस सदैव जनहित के कार्यों में अपनी सक्रियभूमिका निभाती रही है! कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले उपचुनाव में पूरी सक्रियता से भाग ले!
बैठक के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ जन सर्वश्री जमीर भाई फारुकी मुर्तुजा भाई स्टेशन वाला शांतिलाल जी मालवीय एहसान लल्ला आर आर पांडे. बीएस जोशी प्रकाश जी मजावधिया.. आनंदी लाल जी गांधी अभय जी सुराणा विजय स्टीफन. रामचंद्र सूर्यवंशी... का शाल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर कांग्रेस की मजबूती के योगदान के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पारस सकलेचा ,यास्मिन शेरानी जी, श्रीमती प्रेमलता दवे, अदिति दवेसर, अनिल झालानी,प्रभु राठौड़, रजनीकांत व्यास, मनसूर अली पटौदी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, राकेश झालानी जी , ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, बसंत पंड्या, वसीम खान ,सेवादल अध्यक्षमहीप मिश्रा इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे ,राजीव रावत, शैलेंद्र सिंह अठाना ,जोएब आरिफ, अशरफ बेलिम, महिला सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया, अभिभाषक सुनील पारीक ,धर्मेंद्र शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज दीक्षित, जगदीश अकोदिया, फैयाज मंसूरी ,हितेश पैमाल मुकेश मीणा साबिर हुसैन ,मीना बग्गा ,केदार मनाशी, वंदना पुरोहित, गणेश यादव चंद्र प्रकाश पुरोहित ,श्रीमती बबीता नागर ,शारदा भगोरा, किशन लाल लाल भगीनामां, इप्का इंटक ईश्वर सिंह राठौड़ ,अमर सिंह जी शेखावत, ईश्वर बाबा महेंद्र पोरवाल निशा विजय, सीमा शाह, अनीता थॉमस ममता मसीही ,राजेश प्रजापति, इफ्तिखार खान, पिछड़ा वर्ग के गोपाल चंदवाडिया आशीष डेनियल, लियाकत भाई काजी, शब्बीर भाई सेठ जी वाला, मुस्तफा स्टेशन वाला, वासिफ काजी, दिलीप कौशल चौकी, आशीष तिवारी , आईटी सेल तनवीर खान, दीपू सरदार, दिलीप शर्मा सौरभ अग्रवाल ,हिम्मत जैतवार, असलम ताबिश, बिलाल, जितेंद्र पंडित, जितेंद्र मिर्ची, फिरोज खान मेंव, अजगर मच्छी वाला, अकरम खान, अनिल भटनागर, रवि शर्मा, गोलू डेनियल ,राहुल दुबे जोंटी, नदीम मिर्जा, सोनू व्यास अल्पसंख्यक के महमूद शेरानी, श्याम सुंदर शर्मा, श्रीनिवास जाधव, , राकेश आचार्य, हीरालाल जी परमार, मनोहर जी पचोरी, श्रीमती पुष्पा यादव, छोटू चावड़ा, सुरेश दगड़िया, उषा पथरोड अभिषेक सिंह, अनिल पुरोहित, किसान कांग्रेश के रामचंद्र धाकड़, जितेंद्र ठंन्ना विशाल डांगी इंदर सोनी चंद्र प्रकाश मेहता शांतु गवली विकास पालीवाल पुरुषोत्तम कसारा राजेश शर्मा सलीम शाह अनिल नांदेचा सुनील डांगी सुनील महावर कैलाश सोलंकी जमील खान अनवर लाला चंदू भाई पटवा कमलेश जी मोदी , पवन जी जैन,मोर्चा संगठन पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!
कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन मुबारिक आरआर खान ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।