रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ईडी के ऑफिस में पेश हुए, यस बैंक मामले में पूछताछ हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
3/19/2020

मुंबई। रिलायंस ग्रुप (एडीएजी) के चेयरमैन अनिल अंबानी गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में पेश हुए उनसे यस बैंक मामले में पूछताछ हुई। ईडी यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। अनिल अंबानी ग्रुप की 9 कंपनियों पर यस बैंक का 12,800 करोड़ रुपए का कर्ज है।

यस बैंक का पूरा कर्ज सुरक्षित: एडीएजी
एडीएजी ने पिछले हफ्ते सफाई दी थी कि राणा कपूर, उनकी पत्नी और बेटियों या फिर उनके कंट्रोल वाली किसी कंपनी से ग्रुप (एडीएजी) का कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही कहा था कि यस बैंक का पूरा कर्ज सुरक्षित है।

10 बड़े कारोबारी समूहों पर यस बैंक का 34,000 करोड़ का कर्ज
ईडी ने यस बैंक के बड़े कर्ज वाले कई कॉर्पोरेट्स को पिछले दिनों समन भेजा था। इनमें एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल, डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वाधवान, अवंता रियलिटी के प्रमोटर गौतम थापर भी शामिल हैं। 10 बड़े बिजनेस समूहों की 44 कंपनियों पर यस बैंक का 34,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।



Log In Your Account