Sunday, 6 April 2025, 4:23:16 am

बिग बी ने साझा की पिता की सीख, लिखा- मन का हो तो अच्छा, मन का न हो तो ज्यादा अच्छा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/19/2020

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर मोटिवेशनल पोस्ट साझा करते रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने पिता स्व. कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की एक सीख शेयर की है, जो तब उन्हें दी गई थी, जब वे जिंदगी के एक विचलित मोड़ पर थे। पहले वे उसका मतलब नहीं समझ पाए थे। लेकिन, जब बाबूजी ने समझाया तो उन्हें सब समझ आ गया था। 

अमिताभ ने लिखा- मन का न हो तो ज्यादा अच्छा
अमिताभ ने बाबूजी की सीख को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मन का हो तो अच्छा, मन का न हो तो ज्यादा अच्छा। बाबूजी ने जब मुझे जीवन के एक विचलित मोड़ पर ये सिखाया तो समझ में नहीं आया। जो मन का न हो वो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है? फिर जब उन्होंने समझाया तो समझ गया। अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा तो वो ईश्वर के मन का हो रहा है और ईश्वर हमेशा तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा, इसलिए ज्यादा अच्छा।"

ट्विटर पर लिखा- जब शोर शांत तो इसे सांस लेने दो

बिग बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक फोटो साझा की है। यह फोटो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है। लेकिन यहां उन्होंने कैप्शन अन्य विचार के रूप में दिया है। वे लिखते हैं, "श्श्श्श...जब आपके बारे शोर शांत हो तो इसे चखो, इसे सांस लेने दो और कमरे में जगह दो।"

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुए थे भावुक

बॉलीवुड में इन दिनों दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला छाया हुआ है। पिछले दिनों अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया था। बिग बी ने भावुक होते हुए लिखा था, "क्यो...क्यों...क्यों...क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।"

अमिताभ ने ब्लॉग में सुशांत के साथ अपनी एक मुलाकात के बारे में भी बताया था। उन्होंने लिखा था, "उनके साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था। उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। यह उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता थी।"



Log In Your Account