रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से गुरुवार को चार और कोरोना योद्धा जंग जीत कर बाहर निकले और प्रसन्नता के साथ अपने घर पहुंचे। इस अवसर पर मौजूद अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित तथा उपस्थित डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का अभिनंदन किया गया, गुरुवार को रतलाम के नयापुरा की दो महिलाएं, कस्तूरबा नगर की एक महिला तथा जावरा का एक पुरुष मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचा।