अन्याय के खिलाफ आवाज उठाए तो जीत सच की होगी, इसी को कई बार तेज इंडिया ने सच कर दिखाया

Posted By: Himmat Jaithwar
5/2/2024


हिम्मत है तो बुलंद कर आवाज़ का अलम 
चुप बैठने से हल नहीं होने है मसले तुम्हारे

मंदिर मस्जिद का रजिस्ट्रेशन मांगने वाले आबकारी के जिम्मेदारों को बदला पड़ा शराब दूकान का स्थान, तेज़ इंडिया टीवी बना था जानता की आवाज

रतलाम। अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाई जाए तो हमेशा जीत सत्य की ही होगी तेज़ इंडिया टीवी ने यह कर दिखाया है जन सरोकार से जुड़े कई मुद्दों को तेज़ इंडिया टीवी प्रमुखता से दिखाया और आखिर जिम्मेदारों को जन सरोकार की इस लड़ाई के सामने झुकना पड़ा। 
अवैध शराब बिक्री हों, भ्रष्टाचार हो या किसी के साथ अन्याय हो रहा हो तेज़ इंडिया टीवी हमेशा ही सत्य के साथ खडा होकर जनसरोकार की लड़ाई लड़ता रहा है।
राजेंद्र नगर में अवैध मकान में खुली शराब दूकान में भी तेज़ इंडिया टीवी ने जनता की आवाज बन कर सरकार तक पहुंचाई और धार्मिक स्थल के पास खुली शराब दूकान का रहवासियों के विरोध को तेज़ इंडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद मंदिर मस्जिद का रजिस्ट्रेशन मांगने वाले आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को जनता और तेज इंडिया की आवाज के सामने झुकना पड़ा और धार्मिक स्थल से शराब दुकान हटाने का निर्णय लेना पड़ा।

अवैध शराब दिखाई थीं खबरे तब जाकर जिम्मेदारी ने की थीं कार्यवाही 
पूर्व में भी रतलाम शहर के कई इलाकों में प्रशासन और आबकारी विभाग के संरक्षण अवैध शराब बिक्री का कारोबार किया जा रहा था जब तेज़ इंडिया टीवी ने शराब की अवैध विक्री की खबरों को प्रमुखता से दिखाया था तब कही जाकर जिम्मेदारो उन पर कार्यवाही का डंडा चलाया था। रतलाम शहर को नशे के कारोबार से मुक्त करने के लिए तेज इंडिया टीवी ने पुर्व में भी कई खबरों को प्रकाशित किया था जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने नशे के करोबार करने वालो के ठिकानों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे।



Log In Your Account