आज 48 नए पॉजिटिव केस मिले, 3 की मौत भी हुई; गांव में भी रोजी-रोटी का संकट होने से 2 माह बाद फिर शहर लौटने लगे श्रमिक

Posted By: Himmat Jaithwar
6/7/2020

जयपुर. राजस्थान में रविवार को 48 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 24, भरतपुर में 4, झुंझुनू और कोटा में 3-3, चित्तौड़गढ़ में 2, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, जालौर, नागौर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और झालावाड़ में 1-1 पॉजिटिव मिला। दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10385 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में 2 और बारां में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में मौत का कुल आंकड़ा 234 पहुंच गया।

गांव में भी रोजी-रोटी का संकट, पलायन करने लगे श्रमिक
लॉकडाउन के दौरान काम-धंधे बंद होने से अपने गृह राज्य आए प्रवासी मजदूर अब फिर से काम पर लौटने लगे हैं। भरतपुर रोडवेज बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में जयपुर, अलवर और प्रदेश के अन्य शहरों में जाने के लिए बिहार, यूपी और उत्तराखंड के मजदूर बस का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। रोडवेज प्रशासन ने करीब 100 मजदूरों को जयपुर भेजने की ‌व्यवस्था की। बस स्टैंड पर परिवार के साथ बैठे बिहार के रविरंजन, मदन कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि लॉकडाउन होने पर वह गांव चले गए थे, लेकिन वहां भी रोजी-रोटी की जुगाड़ नहीं हुई। कुछ दिन पहले ठेकेदार का फोन आया था और काम पर लगाने के लिए कहा था। इसलिए अब वापस जयपुर जा रहे हैं। फिरोजाबाद के श्यामलाल कोली, आगरा के गुलाब सिंह और अलवर के कृपा ने बताया कि करीब दो माह से घर में बैठे हैं। जो इकट्‌ठा किया था, सब खत्म हो गया। अखबार में पढ़ा कि जयपुर में कर्फ्यू खत्म हो गया है। इसलिए काम की तलाश में जा रहे हैं।

प्रदेश में मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब और सभी टाइगर रिजर्व कल से खुलेंगे
8 जून से प्रदेश में शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और क्लब सशर्त खोले जा सकेंगे। शराब की दुकानों का समय भी बढ़ा दिया गया है। अब ये शाम 6 के बजाय 8 बजे तक खुल सकेंगी। गृह विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने आदेश में कहा है कि मॉल, होटल, रेस्टोरेंट्स और क्लब खोलने के लिए केंद्र के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 4 जून को जारी किए गए मानक पूरे करने होंगे। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजनेशन जैसी शर्तों को पूरी करने के अलावा रेस्टोंरेंट में दो टेबलों के बीच सिटिंग की व्यवस्था में कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। फास्ट फूड इकाइयों में जहां खड़े खाने की व्यवस्था होगी, वहां टेबलों के मध्य कम से कम 8 फीट की दूरी रखनी होगी। एक टेबल पर दो से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे।

पाली: मंदिर के पट बंद, मंत्री पहुंचे तो दर्शन कराए
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई शनिवार को खुद प्रदेश सरकार के आदेशों को भूल गए। विश्नोई शनिवार को पाली में प्रदेश के पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी के पिता के निधन पर शोक जताने के लिए पाली पहुंचे थे। यहां वे ओटाराम देवासी के निवास पर कुछ देर रुककर प्रमुख आस्था स्थल चामुंडा माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंत्री को देखकर मंदिर के पट खोले गए। मंदिर में कुछ देर रुकने के बाद वे वापस लौट गए। 

पाली में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई चामुंडा माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे।


जयपुर: फीमेल नर्स रिपोर्ट लेने पहुंची, पॉजिटिव निकली
एसएमएस की ही फीमेल नर्स 27 मई तक आरयूएचएस में ड्यूटी पर थी। वह 28 मई से होम क्वारैंटाइन में थीं। ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले 4 जून को जांच के लिए सैम्पल दिया। ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं मिली तो नर्स खुद ही ड्यूटी ज्वॉइन करने से पहले रिपोर्ट लेने चरक भवन पहुंचीं। यहां रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, लाइफ लाइन ऑफिस में काम करने वाले वरिष्ठ सहायक, ब्लड बैंक में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर और वार्ड बॉय भी पॉजिटिव मिला।

बारां: पॉजिटिव किशोर की मौत 
बारां के कोरोना पॉजिटिव 17 साल के लड़के ने शनिवार शाम नए अस्पताल के कोविड वार्ड में दम ताेड़ दिया। किशोर 3 दिन से तलवंडी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती था। शनिवार सुबह ही उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी। इसके बाद निजी अस्पताल प्रबंधन ने मरीज वाले आईसीयू को खाली करा दिया और संबंधित स्टाफ व डॉक्टरों को क्वारैंटाइन कर दिया।

झालावाड़: 20 रेजीडेंट और स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित
जिला एसआरजी अस्पताल में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा फिर बढ़ रहा है। यहां रेजीडेंट और स्वास्थ्य कर्मी फिर से कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। दो दिन पहले भी अस्पताल के 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित मिले। इससे पहले 2 रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हुए। यानी अभी तक अस्पताल में 20 लोगों का स्टाफ संक्रमित हुआ। अस्पताल के अन्य डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना का भय बढ़ा है। डॉक्टर 2 मीटर दूरी से इलाज कर रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 में ड्यूटी करने से घबरा रहे हैं।

 अब तक करीब 22 फ्लाइट से 3 हजार से अधिक प्रवासी जयपुर पहुंच चुके हैं।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2214 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1809 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 586, पाली में 587, भरतपुर में 613, कोटा में 509, नागौर में 495, डूंगरपुर में 374, अजमेर में 363, झालावाड़ में 327, सीकर में 273, चित्तौड़गढ़ में 193, सिरोही में 196, टोंक में 170, जालौर में 169, भीलवाड़ा में 167, राजसमंद में 161, झुंझुनूं में 161, चूरू में 152, बीकानेर में 110, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 86, बाड़मेर में 106, मरीज मिले हैं।
  • उधर, अलवर में 83, धौलपुर में 66, दौसा में 65, बारां में 58 सवाई माधोपुर में 40, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 29, श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 4 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 30 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 234 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 21, कोटा में 18, अजमेर में 9, भरतपुर और नागौर में 8-8, पाली में 7, सीकर में 5, सवाई माधोपुर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 8 व्यक्ति की भी मौत हुई है।



Log In Your Account