Sunday, 6 April 2025, 5:28:41 am

सोनाली फोगाट के पिटाई के बाद बोले सचिव, 'बुरी तरह आहत हूं, नौकरी छोड़ दूंगा, सुसाइड कर लूंगा'

Posted By: Himmat Jaithwar
6/6/2020

हरियाणा के हिसार जिले में बालसमंद की अनाज मंडी में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पर हिसार मार्केट कमिटी के सचिव सुलतान सिंह की थप्पड़ों और चप्पलों से ताबड़तोड़ पिटाई की। मारपीट के पहले वीडियो के कुछ देर बाद दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मार्किट कमिटी के सचिव के मुंह, सिर और कमर में चप्पल से पिटाई करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही है। मार्केट कमिटी के सचिव सुलतान सिंह ने कहा है कि पिटाई की इस घटना से वह इतना अधिक आहत हैं कि उसके मन में नौकरी छोड़ने और सुसाइड करने का विचार आ रहा है। सुलतान सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने साथ हुई मार-पिटाई की शिकायत बालसमंद पुलिस थाना में दे दी है। उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट को उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहे।

सोनाली ने की चप्पलों से पिटाई
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने किसानों की शिकायतों पर जब सचिव से जवाब मांगा तो उन्होंने उन्हें ड्रामेबाज व धरनेबाज बताते हुए कुछ अपशब्द कह डाले। इससे नाराज होकर सोनाली समर्थकों ने सचिव से हाथापाई की और सोनाली ने उनकी थप्पड़ों और चप्पलों से पिटाई कर दी।

बालसमंद की अनाज मंडी में बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पर हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुलतान सिंह से मारपीट के पहले वीडियो के कुछ देर बाद दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मार्किट कमिटी के सचिव के मुंह, सिर और कमर में चप्पल से पिटाई करते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

पहले भी रही हैं विवादों में
सोनाली फोगाट ने अपनी चप्पल से सचिव पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए।वीडियो में सचिव कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने मैडम द्वारा बताई गई समस्याओं को नोट कर लिया है, जिनका समाधान करवा दिया जाएगा। सोनाली फोगाट अकसर विवादों में रही हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा में उन्होंने भारत माता की जय नहीं बोलने पर मौजूद लोगों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी।



Log In Your Account